रेल यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

यात्रियों से लूटपाट करने वाले चार आरोपितों को कमानीदार चाकू, छूरी, और खुखरी के साथ गिफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jun 2018 03:21 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jun 2018 03:21 PM (IST)
रेल यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
रेल यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, लुधियाना : जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट करने वाले चार आरोपितों को कमानीदार चाकू, छूरी, और खुखरी के साथ गिफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गंगा साहू निवासी गांव तिहारपुर, जिला बहराइच, उत्तरप्रदेश, विजय कुमार गांव हरकोटा, जिला देवरिया, उत्तरप्रदेश, मुकुंद सिंह, न्यू गली, जिला ईटा, उत्तरप्रदेश और शंकर बेअंत नगर, रामामंडी, जालंधर के रूप में हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से सभी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एसएचओ इन्द्रजीत सिंह व जांच अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि सभी आरोपी वीरवार शाम ट्रेन में लूटपाट करने के बाद प्लेटफार्म नगर एक के गेट से बाहर निकल रहा था तो सूत्र ने बताया कि आरोपी गेट से निकल रहा है। आरोपितों को काबू कर चेक किया गया तो उसके पास हथियार निकलने लगे तो सभी को थाने लाया गया। पड़ताल में बड़ा ही संगीन मामला सब उभरने लगा। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की तो आरोपितों ने कबूल किया कि वे सभी ट्रेनों में घुस कर पहले यात्रियों की पड़ताल करते थे तथा उसके बाद उनसे लूटपाट किस तरह करना है उसकी योजना बनाते तब जाकर घटना को अंजाम देते थे। जसवीर सिंह ने बताया कि रिमांड पर लिए जाने के बाद से पूछताछ में और तथ्य सामने आएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल यात्रियो की शिकायत पर भी पहल हो रहा है कि वारदात के बाद किसी यात्री ने किसी जगह केस दर्ज करवाया या नहीं। जांच-पड़ताल पूरा हो जाने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी