लुधियाना में सिम बेचने का फर्जीवाड़ा, बिना आइडी गाेरखधंधा चलाने गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

लुधियाना पुलिस ने सिम बेचने का फर्जीवाड़ा कर रहे एक गैंग का भंड़ाफाेड किया है। वह लंबे समय से गाेरखधंधा चला रहे थे। एडीसीपी-1 दीपक पारिक ने बताया कि पूछताछ में आराेपिताें से कई अहम खुलासे हाेने की उम्मीद है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 07:40 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 07:40 AM (IST)
लुधियाना में सिम बेचने का फर्जीवाड़ा, बिना आइडी गाेरखधंधा चलाने गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार
सिम बेचने का फर्जीवाड़ा कर रहे गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। पुलिस ने सिम बेचने का फर्जीवाड़ा कर रहे एक गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो ग्राहकों से पैसे लेकर बिना कोई आइडी प्रूफ लिए मोबाइल कंपनी के सिम बेचते थे। उनसे 124 सिम कार्ड भी बरामद किए गए। आरोपितों को मंगलवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

एडीसीपी-1 दीपक पारिक ने बताया कि आरोपितों की पहचान संतोख नगर निवासी प्रिंस, सलेम टाबरी के मोहल्ला पीरू बंदा निवासी राहुल मनचंदा, ताजपुर रोड की भोला कालोनी निवासी सरबजीत सिंह उर्फ साबी, गुरु तेग बहादुर कालोनी निवासी जतिंदर कुमार तथा न्यू शिवपुरी निवासी सौरव कुमार के रूप में हुई।

थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में एक गिरोह सक्रिय है, जो फेक आइडी पर वोडाफोन कंपनी के सिम जारी करा लेता है। बाद में उन्हें मोटी रकम लेकर बिना आइडी प्रूफ लिए आगे बेच दिया जाता है। जब उनके पास कोई व्यक्ति अपना सिम जारी करवाने के लिए आता है तो वो उसके पहचान पत्र की फोटो कापी करवाकर रख लेते हैं। फिर उनके आधार पर कई-कई सिम जारी करवा लेते है। गाैरतलब है कि शहर में पिस्ताैल के बल पर लूटपाट करने वाले गैंग के एक सदस्य को थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे की पुलिस को तलाश है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही आराेपित गिरफ्त में हाेगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी