कैंप में 250 लोगों को लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज

स्वामी रूपचंद जैन स्कूल में रविवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 06:58 PM (IST)
कैंप में 250 लोगों को लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज
कैंप में 250 लोगों को लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज

जागरण संवाददाता, जगराओं : स्वामी रूपचंद जैन स्कूल में राम निवास में श्री रूप चंद एसएस जैन बरादरी व कर भला हो भला संस्था के सहयोग से रविवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में सिविल अस्पताल जगराओं की टीम ने 250 लोगों को कोविड-19 से बचाव की पहली व दूसरी डोज लगाई। कैंप का उद्घाटन कर भला हो भला के समाज सेवक जगदीश खुराना, नगर काउंसिल प्रधान जतिदरपाल राणा व कांग्रेस नेता गुरकीरत कौर ने किया। यह कैंप सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक चला। इस मौके पर समाज सेवक जगदीश खुराना ने बताया कि कैंप दौरान शारीरिक दूरी, मास्क व सैनेटाइजर उपयोग सहित सभी सावधानियों का पालन किया गया। कैंप दौरान इलाके के आसपास के लोगों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए 18 से 44 वर्ष व 45 से अधिक उम्र के लोगों ने वैक्सीनेशन लगवाने में उत्साह दिखाया। उन्होंने बताया कि अभी तक जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई वो जरूर वैक्सीन लगवाएं। इस संबंधी एसडीएम विकास हीरा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।

chat bot
आपका साथी