बैसाखी को सहारा नहीं पहचान देगी फिक्की फ्लो

फिक्की फ्लो आर्गेनाइजेशन ने ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Apr 2018 02:11 PM (IST) Updated:Fri, 06 Apr 2018 02:11 PM (IST)
बैसाखी को सहारा नहीं पहचान देगी फिक्की फ्लो
बैसाखी को सहारा नहीं पहचान देगी फिक्की फ्लो

लुधियाना : सहायता के लिए हाथ बढ़ाना हमारा प्रथम कर्तव्य है, इसके लिए हमें सदा अग्रसर रहना चाहिए लेकिन किसी को अस्थाई रूप से मदद करने की बजाए आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास करने चाहिए। किसी बैसाखी की बजाए व्यक्ति खुद की पहचान और खुद का पोषण खुद कर सके। इसको लेकर फिक्की फ्लो आर्गेनाइजेशन की ओर से औद्योगिक नगरी लुधियाना में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया है। इसके तहत दिव्याग और जरूरतमंदों महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए विशेष प्रोजैक्ट चलाया जाएगा। इसके लिए दुगरी इलाके में एक ट्रेनिंग सेंटर आरंभ कर दिया गया है। जहा दिव्याग और जरूरतमंद लोगों को रोजगार के लिए छोटे छोटे कोर्स करवाकर आत्म निर्भर बनाया जाएगा। इसका जिम्मा फिक्की फ्लो की स्किल हेड सनम मेहरा को दिया गया है। जबकि नव नियुक्त चेयरपर्सन रीना अग्रवाल की अगुवाई में यह काम किया जाएगा। इसको लेकर होटल महाराजा रिजेंसी में आयोजित एक प्रदर्शनी में फिक्की फ्लो की ओर से एक स्टाल भी लगाया गया है। इसमें बच्चों की ओर से तैयार पेटिंग, गिफ्ट आइटम, हेंगर्स, शगुन कार्डस सहित विभिन्न प्रोडक्ट ब्रिकी के लिए लगाए गए हैं। इन से होने वाली आमदनी को इन्हीं बच्चों की भलाई पर लगाया जाएगा। इस समय पचास के करीब स्टूडेंट्स सिखलाई ले रहें हैं, जबकि आने वाले समय में दो तीन सेंटर ओर खोलने की योजना है। फिक्की फ्लो आर्गेनाइजेशन की तरफ आयोजित औद्योगिक नगरी लुधियाना में ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत बहुत से दिव्यांगों को अपनी कमाई करने का मौका मिलेगा ताकि वह भी आम जीवन व्यतीत कर सकें और किसी के भी मोहताज न रहें। रिपोर्ट : मुनीश शर्मा

chat bot
आपका साथी