Ludhiana MC F&CC Meeting: लुधियाना में 300 करोड़ के विकास कार्यों को हरी झंडी, एजेंडे में 388 प्रस्ताव शामिल

विधानसभा चुनाव से पहले निगम शहरवासियों को फीलगुड करवाना चाहता है। शहर में चारों तरफ विकास कार्य शुरू करवाए जाने हैं। फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) ने दो दिन चली मैराथन मीटिंग में 300 करोड़ के विकास कार्यों के वर्कआर्डर व एस्टीमेटों को हरी झंडी दे दी।

By Edited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 06:22 AM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 08:20 AM (IST)
Ludhiana MC F&CC Meeting: लुधियाना में 300 करोड़ के विकास कार्यों को हरी झंडी, एजेंडे में 388 प्रस्ताव शामिल
नगर निगम की फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी की बैठक आयाेजित। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। विधानसभा चुनाव से पहले नगर निगम शहरवासियों को फीलगुड करवाना चाहता है। शहर में चारों तरफ विकास कार्य शुरू करवाए जाने हैं। नगर निगम की फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) ने दो दिन चली मैराथन मीटिंग में 300 करोड़ के विकास कार्यों के वर्कआर्डर व एस्टीमेटों को हरी झंडी दे दी। एफएंडसीसी से मंजूरी मिलने के बाद निगम अफसर कांट्रैक्टरों को काम अलाट कर देंगे और शहर में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।

इसमें से ज्यादातर विकास कार्य सड़कों, ट्यूबवेल, सीवरेज व गलियों के निर्माण संबंधी हैं। इसके अलावा पार्कों के रखरखाव व ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट से संबंधित प्रस्ताव भी शामिल किए गए हैं। एफएंडसीसी के एजेंडे में कुल 388 प्रस्ताव शामिल किए गए। इसमें से 178 प्रस्तावों पर सोमवार को चर्चा की गई थी, जबकि बाकी के 210 प्रस्तावों पर मंगलवार को चर्चा की गई। दूसरे दिन के प्रस्तावों में ज्यादातर प्रस्ताव विकास कार्याें के वर्कआर्डर जारी करने से संबंधित थे, जबकि कुछ पार्षदों ने नए एस्टीमेट भी एफएंडसीसी के पास भेजे थे।

जानकारी मुताबिक करीब 300 करोड़ के वर्क आर्डर हैं, जिन्हें जारी करने की मंजूरी मिल गई। इसमें से कुछ फंड लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और कुछ फंड नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत खर्च किया जाना है। सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा ने बताया कि इन प्रस्तावों में आरसीसी व प्रीमिक्स व टाइल वाली सड़कों, सीवरेज, ट्यूबवेलों से संबंधित हैं।

आरसीसी व इंटरलाॅकिंग टाइल्स वाली सड़कों का काम अगले दस दिन में शुरू हो जाएगा, जबकि प्रीमिक्स वाली सड़कों का काम बरसात के बाद शुरू होगा। नए एस्टीमेटों में उन्हीं को मंजूरी दी गई जो बेहद जरूरी थे। इसके अलावा एफएंडसीसी ने प्रापर्टीज बेचने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इससे नगर निगम को करीब 100 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

ये रहे माैजूद

बैठक के बाद मेयर व कमिश्नर सोनीपत व गुड़गांव रवना एफएंडसीसी की बैठक खत्म करने के बाद मेयर बलकार सिंह संधू, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल, पार्षद जय प्रकाश, हरभजन सिंह डंग व निगम अफसर सोनीपत व गुड़गांव के लिए रवाना हुए। यह टीम सोनीपत व गुड़गांव में कूड़ा प्रबंधन का जायजा लेगी, ताकि उसके हिसाब से लुधियाना में कूड़ा प्रबंधन पर काम हो सके।

chat bot
आपका साथी