जीआरपी के हवलदार रछपाल को दी विदाई पार्टी

गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के खन्ना पुलिस चौकी में तैनात हवलदार रछपाल सिंह 35 साल की सेवा के बाद बुधवार को सेवा निवृत हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 02:05 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 02:05 AM (IST)
जीआरपी के हवलदार रछपाल को दी विदाई पार्टी
जीआरपी के हवलदार रछपाल को दी विदाई पार्टी

जागरण संवाददाता, खन्ना : गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के खन्ना पुलिस चौकी में तैनात हवलदार रछपाल सिंह 35 साल की सेवा के बाद बुधवार को सेवा निवृत हो गए। रछपाल सिंह की रिटायरमेंट पर साथी पुलिस कर्मियों की तरफ से उन्हें विदाई दी गई। चौकी इंचार्ज जसबीर सिंह ने बताया कि रछपाल सिंह ने हमेशा मेहनत व इमानदारी के साथ अपनी नौकरी की। इस अवसर पर एएसआइ कुलदीप सिंह, एएसआइ रणजोध सिंह, एएसआइ जसविदर सिंह, एएसआइ अमनदीप कौर, एएसआइ जगजीत सिंह, मिशी तेजिदर सिंह, आरपीएफ इंचार्ज सुजीत कुमार राठौर, सुरजीत सिंह, लखवीर सिंह, दीपक कुमार, भूपिदर कुमार शर्मा, धर्मजीत सिंह, चरणजीत कौर, गगनदीप कौर, मनजीत सिंह, निर्मल सिंह, जगरूप सिंह भी मौजूद रहे। शिक्षा शास्त्रियों ने किसानों के संघर्ष का किया समर्थन जागरण संवाददाता, खन्ना : केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए खेती कानूनों के खिलाफ किसानों के संघर्ष का 160 के करीब शिक्षा शास्त्रियों ने समर्थन किया है।

पंजाब एजूकेशनिस्ट फॉरम के चेयरमैन प्रिसिपल तरसेम बाहिया ने बताया कि किसानों के आंदोलन और केंद्र सरकार के नये खेती कानून संबंधी 160 शिक्षा शास्त्रियों ने विचार-विमर्श किया। शिक्षा शास्त्रियों की तरफ से किसानों के आंदोलन का समर्थन किया गया और केंद्र सरकार से यह बिल वापस लेने की अपील की गई।

इस चर्चा में प्रिसिपल डॉ. कुलदीप सिंह, प्रो. जयपाल सिंह, डॉ. हरबंस सिंह सिद्धू, पूर्व वीसी पटियाला यूनिवर्सिटी डॉ. जेएस पुआर, पूर्व डीपीआई डॉ. कंवरजीत सिंह, डॉ. करनैल सिंह, जसविदर सिंह बराड़, सोहन लाल, प्रो. गुरपाल सिंह, पूर्व चेयरमैन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड डॉ. रणजीत सिंह बावा, पूर्व सचिव उच्च शिक्षा डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. पीएस सिंह पूर्व वीसी जीएनडीयू, डॉ. प्रितपाल सिंह कपूर, प्रो. गुरपाल सिंह, प्रिसीपल बलजीत सिंह विर्क, प्रो. दर्शन सिंह सिद्धू, डॉ. अमरजीत कौर, प्रो. रुपिन्दर कौर, प्रो. जतिन्दर कौर, डॉ. गुरबख्श सिंह भंडाल, डॉ. जगरूप सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी