हर छोटी बचत देती है बड़े लाभ : डॉ. कर्मजीत

जगराओं जिदगी में बड़े लाभ प्राप्त करने के लिए छोटी-छोटी बचते करने की जरूरत है। क्योंकि यह बचतें ही इकट्ठ रूप में बड़े लाभ के रूप में सामने आती है। यह कहना है पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के रजिस्ट्रार प्रो डा.कर्मजीत सिंह का। मौका था गुरू हरिगोबिद खालसा कालेज गुरूसर सुधार लुधियाना के पोस्ट ग्रेजुएट वाणिज्यव्यापार व प्रबंधकीय विभाग की ओर से कालेज डेवलपमेंट काउंसिल पीयू चंडीगढ़ के सहयोग से करवाए एक दिवसीय सेमीनार का।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 05:00 AM (IST)
हर छोटी बचत देती है बड़े लाभ : डॉ. कर्मजीत
हर छोटी बचत देती है बड़े लाभ : डॉ. कर्मजीत

जागरण संवाददाता, जगराओं

जिदगी में बड़े लाभ प्राप्त करने के लिए छोटी-छोटी बचतें करने की जरूरत है। यह बचतें ही बाद में बड़े लाभ के रूप में सामने आती हैं। यह कहना है पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के रजिस्ट्रार प्रो डॉ. कर्मजीत सिंह का। मौका था गुरु हरिगोबिद खालसा कॉलेज गुरुसर सुधार लुधियाना के पोस्ट ग्रेजुएट वाणिज्य, व्यापार व प्रबंधकीय विभाग की ओर से कॉलेज डेवलपमेंट कौंसिल, पीयू चंडीगढ़ के सहयोग से करवाए एक दिवसीय सेमिनार का।

इस दौरान डॉ. सुखदेव सिंह डीन रिसर्च सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना ने भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही जन-धन जीरो बैलेंस अकाउंटस, सेल्फ हेल्प ग्रुप आदि योजनाओं का विशेष रूप से जिक्र किया। सेमिनार के आरंभ में कॉलेज पि्रंसिपल डॉ. प्रो जसवंत सिंह व को-कन्वीनर प्रो. अनुभूति मौदगिल ने सेमिनार की रूपरेखा पेश की। दो तकनीकी सत्रों में एक दर्जन से अधिक रिसर्च पत्र पढ़े गए ओर सोविनियर भी जारी किया गया। पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ. आरके मित्तल कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने और दूसरे सत्र की अध्यक्षता डॉ. बिमल अंजुम डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ ने की। सेमिनार के सर्टिफिकेट वितरण समारोह में पीयू चंडीगढ़ डीन कालेज डेवलपमेंट कौंसिल के प्रो डॉ. संजय कौशिक ने प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित करने सहित सफलतापूर्वक सेमिनार करवाने के लिए बधाई दी। सेमिनार के कन्वीनर प्रो. तेजिदरपाल सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान मंच का संचालन प्रो. शुभप्रीत कौर ने बखूबी निभाया। इस मौके पर प्रो. हरजिदर सिंह बराड़, प्रो. आरती शर्मा, प्रो. शैलका, प्रो. प्रीति सैनी, प्रो. नम्रता सिंह आहलूवालिया, प्रो. सुभद्रा गुप्ता, प्रिंसिपल प्रियंका सिगला, प्रो. हरप्रीत कौर, प्रो. रूपाली, प्रो. रमनदीप कौर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी