ईस्टमैन चौक से कंगनवाल तक सड़क जर्जर, दस किलोमीटर घूमकर आ रहे लोग

स्टमैन चौक से कंगनवाल को जाने वाली मुख्य सड़क वर्षो से जर्जर हालत में है। बारिश में हालात और भी बद्तर हो जाते हैं। पता ही नहीं चलता कि कहां सड़क टूटी है और कहां पानी भरा है। लगातार बारिश होने से सड़क दलदल बन चुकी है और हादसे हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:58 PM (IST)
ईस्टमैन चौक से कंगनवाल तक सड़क जर्जर, दस किलोमीटर घूमकर आ रहे लोग
ईस्टमैन चौक से कंगनवाल तक सड़क जर्जर, दस किलोमीटर घूमकर आ रहे लोग

डीएल डॉन, शिवकुमार शुक्ला, लुधियाना : ईस्टमैन चौक से कंगनवाल को जाने वाली मुख्य सड़क वर्षो से जर्जर हालत में है। बारिश में हालात और भी बद्तर हो जाते हैं। पता ही नहीं चलता कि कहां सड़क टूटी है और कहां पानी भरा है। लगातार बारिश होने से सड़क दलदल बन चुकी है और हादसे हो रहे हैं। ग्यासपुरा और कंगनवाल से रोजाना जो राहगीर इस सड़क से चला करते थे वे भी अब इस रास्ते नहीं जाते हैं। वे जसपाल बांगर या ढंडारी जीटी रोड से घूम कर कंगनवाल-ग्यासपुरा आते हैं, जिसमें उन्हें दस किलोमीटर का सफर अधिक तय करना पड़ता है। इससे समय और ईंधर दोनों बर्बाद होता है। पलट गया टाटा 407, मुश्किल में ड्राइवर

मंगलवार रात से बारिश शुरू होने के बाद बुधवार को शाम 5:30 बजे टाटा 407 का ड्राइवर विजय कुमार इस रास्ते से अपने गाड़ी में स्क्रैप लोड कर जा रहा था। वहां दलदल होने के कारण महालक्ष्मी धर्म कांटा के पास गाड़ी पलट गई। हालांकि गनीमत रही कि ड्राइवर को चोट नहीं लगी, लेकिन गाड़ी का काफी नुकसान हुआ।

इलाकावासियों में रोष

ईस्टमेन चौक से कंगनवाल तक सड़क दलदल बन जाने से लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया जिससे इलाकावासियों में रोष है। इलाका वासी चंद्रभान चौहान, महंगूराम यादव, केडी तिवारी, राकेश कुमार, विजय चौहान, विमल चौहान, चन्द्रिका पाल ने कहा कि सरकार की इस बेरुखी से पब्लिक मुश्किल में है। सरकार इस सड़क की जल्द नवीकरण कराए अन्यथा इस रोड पर बड़ा हादसा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी