अब 10 रुपये में ई-रिक्शा पर पीएयू कैंपस में घूमें

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) को पॉल्यूशन व व्हीकल फ्री रखने के लिए कैंपस में ई-रिक्शे का संचालन शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Aug 2018 05:00 AM (IST) Updated:Fri, 03 Aug 2018 10:43 AM (IST)
अब 10 रुपये में ई-रिक्शा पर पीएयू कैंपस में घूमें
अब 10 रुपये में ई-रिक्शा पर पीएयू कैंपस में घूमें

जासं, लुधियाना : पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) को पॉल्यूशन व व्हीकल फ्री रखने के लिए कैंपस में ई-रिक्शे का संचालन शुरू हो गया है। अब आप महज दस रुपये में पीएयू के पूरे कैंपस में घूम सकते हैं। ई रिक्शा के लिए बहुत ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि पीएयू के गेट नंबर एक व दो के पास स्टैंड पर ही ई-रिक्शा आसानी से मिल जाएंगे।

वीरवार को ई रिक्शा को लेकर स्टूडेंट्स काफी क्रेजी दिखे। स्टूडेंट्स ग्रुप में रिक्शा का मजा ले रहे थे। क्योंकि कैंपस की हरियाली व खूबसूरती के बीच ई रिक्शा पर बैठकर घूमने का मजा ही कुछ और है। पीएयू के एस्टेट ऑफिसर डॉ. वीएस हास के अनुसार कैंपस मे डीजल व पेट्रोल पर चलने वाले व्हीकल काफी अधिक आ रहे थे, जिससे कैंपस में पॉल्यूशन बढ़ रहा था। व्हीकल की कंजेशन को देखते हुए नॉन पॉल्यूटिंग व्हीकल ई-रिक्शा शुरू किए गए हैं। पांच ई-रिक्शा कैंपस में उतार गए

अभी केवल पांच ई रिक्शा कैंपस में उतारे गए हैं। डिमांड बढ़ने पर और रिक्शा कैंपस में लाएं जाएंगे। ई-रिक्शा शुरू होने के बाद बाहरी लोगों के वाहनों को गेट के पास ही पार्किग स्टैंड बनाकर रोक जा रहा ह। गेट के समीप ही ई-रिक्शा स्टेंड भी बनवा दिया गया है। वहीं से कैंपस के विभागों व कॉलेजों में जाने के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध करवाया जा रहा है। पॉल्यूशन फ्री रखने को उठाया कदम

डॉ. हांस ने कहा कि कैंपस के स्टूडेंट्स व विजटर्स को पीएयू के इस फैसले को लेकर अपना सहयोग देना चाहिए। क्योंकि यह निर्णय कैंपस को पॉल्यूशन फ्री रखना है। कैंपस में सुबह व शाम के समय बड़ी संख्या में लोग सैर के लिए आते हैं। यदि कैंपस पल्यूशन से मुक्त रहेगा, तो इससे सैर करने के लिए आने वाले लोगों को भी फायदा होगा।

chat bot
आपका साथी