Coronavirus: काेराेना के मरीजाें की संख्या बढ़ी, लुधियाना के सरकारी अस्पताल में बेड की होने लगी कमी

Coronavirus लुधियाना से काेराेना के बढ़ते मरीजाें ने सेहत विभाग के समक्ष नई चुनाैती पेश कर दी है। अब सरकारी अाैर निजी अस्पतालाें में मरीजाें काे बेड नहीं मिल रहे हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 08:17 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 08:17 AM (IST)
Coronavirus: काेराेना के मरीजाें की संख्या बढ़ी, लुधियाना के सरकारी अस्पताल में बेड की होने लगी कमी
Coronavirus: काेराेना के मरीजाें की संख्या बढ़ी, लुधियाना के सरकारी अस्पताल में बेड की होने लगी कमी

लुधियाना, जेएनएन। शहर में काेराेना के मरीजाें की तादाद बढ़ने से सरकारी अस्पताल में बेड की कमी हाेने लगी है। सिविल अस्पताल में लेवल टू के 150 बेड है। इसमें से केवल 25 खाली थे। मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में लेवल टू के सौ बेड हैं जिसमें से 46 बेड खाली थे जबकि जगराओं के सिविल अस्पताल में लेवल टू के 50 बेड में से 21 खाली थी। सरकारी अस्पतालों में लेवल टू के कुल 300 में से 100 बेड खाली थे जबकि लेवल वन में 900 में से 646 बेड खाली थे।

आइएमए ने लेवल टू और लेवल थ्री के 134 बेड की लिस्ट सौंपी
मंगलवार को डीसी वरिंदर शर्मा ने निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ मीटिंग की थी। इसके बाद बुधवार को आइएमए ने करीब 22 अस्तपालों में मौजूद लेवल टू व लेवल थ्री के 134 बेड की सूची सेेहत विभाग के अधिकारियों को सौंपी है। वीरवार से प्रशासन इन अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को शिफ्ट करना शुरू कर देगा।

सातों बड़े अस्पतालों को भी बेड बढ़ाने के अादेश: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने कि कोरोना संक्रमित मरीजों को लेवल टू व थ्री इलाज उपलब्ध करवा रहे शहर के सातों बड़े अस्पतालों को बेड बढ़ाने के लिए कहा गया है। सीएमसी को 50 बेड, मोहनदेई ओसवाल अस्पताल को 15 से 20 बेड, दीप अस्पताल को भी 15 से 20 बेड, फोर्टिस को 20 बेड व एसपीएस अस्पताल को भी 20 बेड के करीब बेड बढ़ाने के लिए कहा है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी