डा. बीआर अंबेडकर भवन का नींव पत्थर रखा

पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सर्वपक्षीय विकास के लिए हमेशा ही दिल खोल कर ग्रांट बांटी गई है। यह दावा जिला प्लानिग बोर्ड के चेयरमैन मलकीत सिंह दाखा ने मोगा साइड जीटी रोड पर डा. बीआर अंबेडकर भवन का नींव पत्थर रखते समय आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:08 AM (IST)
डा. बीआर अंबेडकर भवन का नींव पत्थर रखा
डा. बीआर अंबेडकर भवन का नींव पत्थर रखा

संस, जगराओं। पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सर्वपक्षीय विकास के लिए हमेशा ही दिल खोल कर ग्रांट बांटी गई है। जिस कारण पंजाब के हर शहर और गांव में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं। यह दावा जिला प्लानिग बोर्ड के चेयरमैन मलकीत सिंह दाखा ने मोगा साइड जीटी रोड पर डा. बीआर अंबेडकर भवन का नींव पत्थर रखते समय आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे। इस मौके उन्होंने जिला परिषद के चेयरमैन यादवेंद्र सिंह जंडाली के साथ विधानसभा क्षेत्र जगराओं के गांवों के विकास के लिए पंचायतों को 4 करोड़ 63 लाख रुपये के चेक बांटे। इसके अलावा बाबा नंद सिंह जी नानकसर वालों के 150वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में 150 पौधे लगाने की शुरुआत की।

इस अवसर पर यादवेंद्र सिंह जंडाली, सतिद्रपाल सिंह ग्रेवाल, परमजीत कौर, बलविदर कौर, गुरदीप कौर, एसडीएम नरेंद्र सिंह धालीवाल, अमरिदर सिंह, मनी गर्ग, दर्शन सिंह लक्खा, हरदेव सिंह, जगजीत सिंह, भजन सवद्दी, बूडा सिंह, मोहन सिंह, बचित्र सिंह, गुरसिमरन सिंह रसूलपुर, जगदीश सिंह डांगिया, गुरप्रीत सिंह, चरनप्रीत सिंह, सिकंदर सिंह, गुरमेल सिंह, जोगिदर सिंह, जगदीश शर्मा, जितेंद्र सिंह, अमरदीप सिह, सतपाल सिंह, हरप्रीत सिह, हरेंद्र सिंह गगड़ा समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी