'लापरवाही बरती तो भुगतना पड़ जाएगा खामियाजा'

एसएमओ डॉ. अविनाश जिदल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 07:00 AM (IST)
'लापरवाही बरती तो भुगतना पड़ जाएगा खामियाजा'
'लापरवाही बरती तो भुगतना पड़ जाएगा खामियाजा'

जासं, लुधियाना : ईएसआइ डिस्पेंसरी नंबर वन के एसएमओ डॉ. अविनाश जिदल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। यह राहत की बात है, लेकिन इसके बाद से बहुत से लोग लापरवाह हो गए हैं। लोग बिना मास्क पहने घर से बाहर निकल रहे हैं, ग्रुप में इकट्ठे होकर पार्टी कर रहे हैं। फिजिकल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन नहीं हो रहा। लगातार साबुन से हाथ नहीं धो रहे। ऐसे में इस तरह की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इससे संक्रमण फिर से बढ़ने लगेगा। उन्होंने लोगों से अपील कि मास्क को पहनें। बिना वजह घर से बाहर निकलने से बचें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं। सबसे जरूरी अगर किसी को कोरोना के लक्षण हों तो टेस्ट जरूर करवाएं। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सैंपलिग व टेस्टिंग बेहद जरूरी है।

इसी तरह आइएमए लुधियाना के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरके शर्मा ने कहा कि कोरोना से जूझते हुए हमें छह माह से अधिक हो गए है। अब तो हालात पहले से ज्यादा भयावह होने लगे हैं। ऐसे में जब तक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक बचाव के लिए मास्क को ही वैक्सीन समझना होगा। अगर हम अच्छे तरह से मास्क पहनना शुरू दें और शारीरिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करें तो कोरोना वायरस की चपेट में आने से काफी हद तक बच सकते हैं। शहर में अभी भी बाजारों, रेस्टोरेंट व अन्य जगहों पर लोग बिना मास्क के घूमते हुए नजर आ रहे हैं। खासकर, धरने-प्रदर्शनों में तो ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही दिख रहे हैं। यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। बड़ी मुश्किल से शहर में कोरोना का डाउन ट्रेंड आया है। अगर हमने अब भी सावधानियां नहीं बरती, तो फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ जाएगा।

chat bot
आपका साथी