मंत्री आशु और ंिवधायकों को आज ज्ञापन देंगे डीजे और टेंट संचालक

डीजे और टेंट एसोसिएशन वालों ने मांगों को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 06:00 AM (IST)
मंत्री आशु और ंिवधायकों को आज ज्ञापन देंगे डीजे और टेंट संचालक
मंत्री आशु और ंिवधायकों को आज ज्ञापन देंगे डीजे और टेंट संचालक

जागरण संवाददाता, लुधियाना : डीजे और टेंट एसोसिएशन वालों ने मांगों को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में रोष मार्च निकाला। जमालपुर गोल मार्केट व दुगरी से संयुक्त रैली निकालते हुए एसोसिएशन पंजाब सरकार के प्रति विरोध जताया। टेंट व डीजे वालों की मांग है कि जब बाजार खुले हुए हैं, शराब की दुकानें खुल रही हैं और जगह-जगह कार्यक्रमों में लोग जुट रहे हैं तो फिर डीजे और टेंट वालों पर पाबंदी क्यों। जोनल चेयरमैन हरिओम भाटिया की अगुआई में यह रैली जमालपुर से निकाली गई। रवि टंडन, अरुण भाटिया ने कहा कि उनकी एसोसिएशन की सरकार से मांग है कि डीजे और टेंट वालों को राहत देते हुए काम करने की मंजूरी दी जाए।

पंजाब टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव शिव शंकर राय का दावा है कि पंजाब में दस हजार, जबकि लुधियाना में चार सौ से अधिक टेंट डीलर हैं। सूबे में इस कारोबार के साथ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर लाखों की संख्या में लोग जुड़े हैं। कोविड काल में तीस फीसद से अधिक आस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं जबकि छोटे छोटे टेंट संचालक अब सब्जी, फल एवं सेनिटाइजर इत्यादि बेचने लगे हैं। केंद्र सरकार ने पहले पचास और फिर अब सितंबर से सौ लोग शादी समारोह में आने की इजाजत दी है, लेकिन पंजाब में सिर्फ तीस ही शादी समारोह में आ सकते हैं। ऐसे में टेंट वालों पर बंदी की तलवार लटक रही है। इससे परेशान डीलरों ने दो दिन की हड़ताल की है। राय ने दावा किया कि हड़ताल पूरी तरह से कामयाब है। बुधवार को कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, विधायक सुरिदर डावर, राकेश पांडे, संजय तलवाड़, कुलदीप वैद को ज्ञापन दिए जाएंगे। इस रोष प्रदर्शन में राज अग्रवाल, अशोक शर्मा, परमिदर, जीएस खुराना, कृपाल सिंह मान, हरिदर सिंह, हरी ओम भाटिया, अमित चंदन, पवन कुमार, गुरमीत सिंह, जगदीश सिंह समेत कई डीलर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी