लुधियाना में नशीली दवाओं की तस्करी का भंड़ाफाेड़, कार में 22 हजार गोलियां ले जाते दो गिरफ्तार

एएसआइ हरदेव सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान प्रीत नगर की गली नंबर 18 निवासी रणजीत सिंह तथा साहनेवाल के गांव नंदपुर निवासी दमनप्रीत सिंह के रूप में हुई।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 01:34 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 01:34 PM (IST)
लुधियाना में नशीली दवाओं की तस्करी का भंड़ाफाेड़, कार में 22 हजार गोलियां ले जाते दो गिरफ्तार
लुधियाना में नशीली दवाओं की तस्करी का भंड़ाफाेड़, कार में 22 हजार गोलियां ले जाते दो गिरफ्तार

लुधियाना, जेएनएन। थाना डेहलों पुलिस ने कार में नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 22 हजार नशीली दवाएं बरामद हुइं। उनके खिलाफ केस दर्ज करके शुक्रवार अदालत में पेश किया गया। जहां से रिमांड हासिल करने के बाद कड़ी पूछताछ की जा रही है।

एएसआइ हरदेव सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान प्रीत नगर की गली नंबर 18 निवासी रणजीत सिंह तथा साहनेवाल के गांव नंदपुर निवासी दमनप्रीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस को वीरवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित नशीली दवाओं की तस्करी करते हैं। आज भी दोनों अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर डेहलों से शिमला पुरी इलाके में नशीली दवाओं की डिलीवरी देने के लिए जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर गिल नहर पुल पर की गई नाकाबंदी के दौरान दोनों को कार नंबर पीबी10जीएच-5150 समेत काबू कर लिया गया। तलाशी लेने पर कार में से पांच विभिन्न कंपनियों की 22 हजार नशीली गाेलियां बरामद की गईं। पुलिस दोनों से पूछताछ के दौरान उन लोगों का पता निकलवा रही है, जिनसे वो दवाएं खरीद कर लाते थे और आगे जिन्हें बेचा करते थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी