लुधियाना में जहरीला खाना खाने से दो बच्चों की मौत, परिवार के तीन सदस्य गंभीर

लुधियाना के गांव सुनेत में जहरीला खाना खाने से परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन सदस्यों की तबियत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Edited By: Publish:Sun, 27 May 2018 03:30 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 08:50 PM (IST)
लुधियाना में जहरीला खाना खाने से दो बच्चों की मौत, परिवार के तीन सदस्य गंभीर
लुधियाना में जहरीला खाना खाने से दो बच्चों की मौत, परिवार के तीन सदस्य गंभीर

जेएनएन, लुधियाना। यहां के गांव सुनेत में जहरीला खाना खाने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि उनकी मां और तीन बच्चे अभी भी दयानंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल हैं। इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कमरे से परिवार की ओर से खाए गए खाने के सैंपल लिए गए हैं। मृतक दोनों बच्चों में से एक को बिना पोस्टमार्टम के ही दफना दिया गया है जबकि दूसरे का पोस्टमार्टम करवाया गया है।

गांव फरवा मगरपाल जिला सपरा बिहार का निवासी अरुण कुमार उर्फ उस्ताद गाव सुनेत में बेहड़े में रहता है। उसके साथ पत्‍‌नी पिंकू, 12 वर्षीय सचिन, 10 वर्षीय शशि, 7 वर्षीय सनी, 5 वर्षीय आर्यन और 2 वर्षीय अभय रहते हैं। अरुण के पिता राम चंद्र ने बताया कि शुक्रवार की रात को पूरा परिवार खाने में बनी खिचड़ी खाकर सोया था, शनिवार सुबह जब उठे तो सभी को उल्टी-दस्त होने लगा।

उन्हें शनिवार सुबह नजदीकी बाबा अस्पताल में दाखिल करवाया गया तो कुछ ही समय के बाद 2 वर्षीय अभय की मौत हो गई, जबकि बाकी चारों को डीएमसी में दाखिल करवाया गया था। यहां पर शनिवार देर रात आर्यन ने भी दम तोड़ दिया, अब डीएमसी में महिला पिंकू, बच्चे सचिन, शशि और सनी दाखिल हैं, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

आर्यन का सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया गया है और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना सराभा नगर के इंस्पेक्टर ब्रिज मोहन के अनुसार मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। परिवार की ओर से खाए खाने के सैंपल लिए हैं। अभी परिजनों ने किसी पर भी शका जाहिर नहीं की है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद और खाने की जाच रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि मौत की असल वजह किया है।

chat bot
आपका साथी