बी-वाक फैशन डिजाइनिग में डीडी जैन कालेज का पहले तीन स्थानों पर कब्जा

देवकी देवी जैन मेमोरियल कालेज फार वूमेन की छात्राओं ने बी-वाक फैशन डिजाइनिग तीसरे सेमेस्टर में अच्छा प्रदर्शन कर कालेज का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 May 2022 06:57 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2022 06:57 PM (IST)
बी-वाक फैशन डिजाइनिग में डीडी जैन कालेज का पहले तीन स्थानों पर कब्जा
बी-वाक फैशन डिजाइनिग में डीडी जैन कालेज का पहले तीन स्थानों पर कब्जा

जागरण संवाददाता, लुधियाना : देवकी देवी जैन मेमोरियल कालेज फार वूमेन की छात्राओं ने बी-वाक फैशन डिजाइनिग तीसरे सेमेस्टर में अच्छा प्रदर्शन कर कालेज का नाम रोशन किया है। कालेज की पांच छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के टाप टेन में पोजिशंस पाई हैं लेकिन पहले तीन स्थानों पर कालेज छात्राओं का कब्जा रहा है। कालेज की मानसी कौशल ने 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम, मुस्कान ने 87.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में द्वितीय, प्रिया शर्मा ने 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह से नेहा रानी ने 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में सातवां तथा रमा ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया है। कालेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सुखदेव राज जैन, नंद कुमार जैन, विपन कुमार जैन, बांका बिहारी लाल जैन, शांति सरूप जैन, राजीव जैन, राकेश कुमार जैन, राज कुमार गुप्ता और महाविद्यालय की प्रिसिपल डा. सरिता बहल ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सराहना की।

chat bot
आपका साथी