डीसी की मतदाताओं से अपील, ईमानदारी से करें मतदान

जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 09:31 PM (IST)
डीसी की मतदाताओं से अपील, ईमानदारी से करें मतदान
डीसी की मतदाताओं से अपील, ईमानदारी से करें मतदान

जागरण संवाददाता, लुधियाना : जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए किया गया। समारोह में मतदाता जागरूकता अभियान में बेहतरीन काम करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित किया गया। डिप्टी कमिश्नर वरिदर शर्मा ने इस मौके पर जिले के मतदाताओं से अपील की कि वे 20 फरवरी को मतदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि मतदान बिना किसी लालच में आए करें ताकि बेहतरीन सरकार का चयन किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने फ‌र्स्ट टाइम वोटर्स को भी संबोधित किया और कहा कि वो खुद भी मतदान करें व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान समराला के एसडीएम विक्रमजीत सिंह को जिले में सर्वोत्तम आरओ व लेक्चरार वरिदर पाठक को सर्वोत्तम नोडल अफसर के तौर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पंजाबी टीचर जसप्रीत सिंह को जिले का सर्वोत्तम बीएलओ चुना गया। डीसी ने इन अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एडीसी नयन जस्सल भी मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी