अवार्ड समारोह में सीटीयू के चांसलर की जिदगी पर पेश किया नाटक

सीटीयू में अवार्ड समारोह में चांसलर चरणजीत सिंह की जिदगी पर आधारित नाटक दिखाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:30 AM (IST)
अवार्ड समारोह में सीटीयू के चांसलर की जिदगी पर पेश किया नाटक
अवार्ड समारोह में सीटीयू के चांसलर की जिदगी पर पेश किया नाटक

जागरण संवाददाता, जगराओं : गुरु का स्थान कोई नहीं ले सकता। एक गुरू ही होता है जो बच्चे को शिक्षित व सफल मानव बनने के लिए प्रेरित करता है। इसके लिए अध्यापकों की सराहना करना बहुत जरूरी होता है। इस बात को ध्यान में रखकर सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना व रेडियो मिर्चीं ने एजूकेशन एक्सीलेंस अवार्ड-2019 का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के 21 स्कूलों के प्रिंसिपल, रेडियो जोकी व प्रेरक स्पीकर मौजूद थे। समारोह की शुरुआत सीटीयू के एमडी मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, वाइस चांसलर हर्ष सदावरती व सीटीयू स्टाफ ने की। इसके साथ एजूकेशन एक्सीलेंस अवार्ड-2019 में सीटीयू के चांसलर चरणजीत सिंह की जिदगी पर आधारित जीना इसी का नाम है नाटक भी दिखाया गया। इस दौरान गुरू नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल लुधियाना को बेस्ट प्रिंसिपल, एक्टिव पार्टनरसिपेशन, स्पेशल रिकोगनाइजेशन अवार्ड दिया गया है। सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल को बेस्ट इन्फ्रास्टकचर अवार्ड, लीड रोड इन अकादमिक व 100 फेवरेट स्कूल ऑफ दा ईयर से सम्मानित किया गया। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल को बेस्ट टूरिज्यम प्रोमोशन स्कूल, इसटवुड स्कूल को कम्युनिटी टू एक्सीलेंस बीसीएम, आर्यं स्कूल को स्कूल विद मोस्ट क्वालिफाइड फेक्ल्टी, बेस्ट इको फ्रेंडली स्कूल व लीड रोल इन अकादमिक का अवार्ड दिया गया। एमएस टाकस के संस्थापक व प्रधान लेखक शैरी ने कहा कि आज के समय में सफल होने के लिए हमें एफएलवाई मतलब फस्ट लब यूअर सेल्फ पर काम करना चाहिए है। एमडी मनबीर सिंह ने कहा कि स्कूल से हम बहुत कुछ सीखते है वह हमारे साथ पूरी जिदगी रहता है। इस मौके पर विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी