सीटी यूनिवर्सिटी व अभिनेता सोनू सूद मिलकर करेंगे देश में शिक्षा का विस्तार, जरूरतमंदों को देंगे स्कॉलरशिप

सोनू सूद मानव भलाई के काम करने के लिए जाने जाते है। उन्होंने कोरोना काल में सैकड़ों मजदूरों को अपने घरों को वापस जाने के लिए परिवहन की सुविधाओ का प्रबंध करके एक मिसाल कायम की थी।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 04:50 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 04:50 PM (IST)
सीटी यूनिवर्सिटी व अभिनेता सोनू सूद मिलकर करेंगे देश में शिक्षा का विस्तार, जरूरतमंदों को देंगे स्कॉलरशिप
सीटी यूनिवर्सिटी व अभिनेता सोनू सूद मिलकर करेंगे देश में शिक्षा का विस्तार, जरूरतमंदों को देंगे स्कॉलरशिप

जगराओं, जेएनएन। शिक्षा एक ऐसा गहना है जो कोई भी किसी से छीन नहीं सकता। शिक्षा के विस्तार को बढ़ाने के लिए व जरूरतमंदों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए सीटी यूनिवर्सिटी व बॉलीवुड अदाकार व मॉडल सोनू सूद ने मिलकर स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। सोनू सूद मानव भलाई के काम करने के लिए जाने जाते है।

उन्होंने कोरोना काल में सैकड़ों मजदूरों को अपने घरों को वापस जाने के लिए परिवहन की सुविधाओ का प्रबंध करके एक मिसाल कायम की थी। इसी समाज सेवा के तहत अब सोनू सूद ने सीटी यूनिवर्सिटी के सहयोग से पैन इंडिया के गरीब, जरूरतमंद व योग्य विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के मकसद से आपसी सहमति दी है।

शिक्षा को बढ़ाने के लिए प्रोफेसर सरोद सूद स्कालरशिप की घोषणा की गई है। इसमें विद्यार्थियों को उनकी योग्यता व अंकों के आधार पर स्कालरशिप दी जाएगी।सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ.हर्ष सदावरती ने कहा कि सीटीयू में 80 से अधिक ऐसे कोर्स है, जिसमें विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर सकते है।

सोनू सूद ने जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद के लिए अपनी माता स्व.प्रो. सरोज सूद मैमोरियल ट्रस्ट की स्थापना की है। यह एक गैर सरकारी संगठन है जोकि गरीब बच्चों को शिक्षित करने के लिए नौकरियां भी प्रदान करवाने का काम करेगी। सीटी यूनिवर्सिटी ने चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी व एमडी मनबीर सिंह ने सोनू सूद का धन्यवाद करते हुए कहा कि सीटीयू अधिक से अधिक विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने की कोशिश करेगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी