लुधियाना में चार पुलिस थानों को मिले नए एसएचओ, 10 का हुआ तबादला

कमिश्नर ऑफ पुलिस राकेश अग्रवाल ने थानों के अधिकारियों में फेरबदल किया है। शनिवार को चार पुलिस थानों को नए प्रभारी मिल गए हैं जबकि दस अधिकारियों का तबादला किया है।

By Edited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 03:09 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 03:10 AM (IST)
लुधियाना में चार पुलिस थानों को मिले नए एसएचओ, 10 का हुआ तबादला
लुधियाना में चार पुलिस थानों को मिले नए एसएचओ, 10 का हुआ तबादला

लुधियाना, जेएनएन। कमिश्नर ऑफ पुलिस राकेश अग्रवाल ने थानों के अधिकारियों में फेरबदल किया है। शनिवार को चार पुलिस थानों को नए प्रभारी मिल गए हैं, जबकि दस अधिकारियों का तबादला किया है। इस तबादला सूची का इंतजार पिछले छह दिन से किया जा रहा था। कई अधिकारियों की नजरें इस पर टिकी हुईं थीं।

हालांकि कब ऑर्डर आ जाएं, इसका किसी को भी संज्ञान नहीं था। मगर शनिवार को तबादला सूची जारी हो ही गई। पुलिस थाना कोतवाली से रिटायर्ड हुए इंस्पेक्टर राजवंत सिंह की जगह पर चौकी हंबडा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को लगा दिया गया है। सिक्योरिटी ब्राच के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजन पाल को एसएचओ मॉडल टाउन, शेररुर पुलिस पोस्ट के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दविंदर सिंह को थाना दरेसी का प्रभारी, थाना बस्ती जोधेवाल के एडिशनल प्रभारी सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह को थाना टिब्बा का प्रभारी लगा दिया गया है।

सराभा नगर पुलिस स्टेशन से सब इंस्पेक्टर जसकंवल सिंह को एडिशनल एसएचओ हैबोवाल लगाया है, हैबोवाल के एडिशनल एसएचओ सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को सराभा नगर में तैनात किया है। थाना मॉडल टाउन के प्रभारी पवन कुमार, थाना दरेसी प्रभारी विजय कुमार, थाना टिब्बा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुखदेव राज को पुलिस लाइन में तब्दील कर दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी डीजीपी कार्यालय की तरफ से तबादले किए गए थे। इसमें कई एडीसीपी को इधर-उधर किया गया था। यहां के एक एडीसीपी को रूपनगर में भेज दिया गया था। कहीं न कहीं पुलिस की तरफ से किए जा रहे इन तबादलों से थानों की वर्किंग में असर जरूर पड़ेगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी