पार्षद ममता ने 300 कलाकारों को राशन दिया

हैबोवाल स्थित श्री राज राजेश्वरी आश्रम में कुमार संजीव की अध्यक्षता में मां सरस्वती वेलफेयर सोसायटी द्वारा विशेष समारोह कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 01:58 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 01:58 AM (IST)
पार्षद ममता ने 300 कलाकारों को राशन दिया
पार्षद ममता ने 300 कलाकारों को राशन दिया

संस, लुधियाना : हैबोवाल स्थित श्री राज राजेश्वरी आश्रम में कुमार संजीव की अध्यक्षता में मां सरस्वती वेलफेयर सोसायटी द्वारा विशेष समारोह कराया गया। समारोह में पार्षद ममता आशु व युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डिपल राणा ने लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे धार्मिक भजन गायकों के साथ म्यूजिक व साउंड बजाने वाले 300 कलाकारों को घरेलू जरूरत का राशन पंजाब सरकार की तरफ से वितरित किया। ममता आशु ने लॉकडाउन के चलते जनमानस को हो रही परेशानियों व आर्थिक तंगी का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह और खाद्य आपूर्ति विभाग के कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशु का मकसद हर नागरिक तक भोजन पहुंचा कर किसी को भूखे पेट नहीं सोने देना है। उन्होंने मध्यम वर्ग सहित हर वर्ग से आग्रह किया कि वह बेझिझक जन-प्रतिनिधियों तक पहुंच बना कर जरूरत के समय सरकारी राशन प्राप्त करें। राशन उनके घर तक पहुंचेगा। डिपल राणा ने लॉकडाउन के दौरान कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशु के कंधे के साथ कंधा मिलाकर जनसेवा में जुटी पार्षद ममता आशु का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ममता ने संकट की घड़ी में हर घर तक भोजन सहित अन्य सहूलतें पहुंचा कर समाज के प्रति अपना दायित्व निभाया है। इस अवसर पर रमनजीत लाली, केके सूरी, कुलदीप शर्मा, संदीप, तेजेंद्र चहल, महंत सुनील रावत, दविन्द्र भारद्वाज, शिव भारद्वाज, रवि शर्मा, राजू मान, मैंडी संधू, पवन बौबी, भाई मुकेश, अमित धर्मकोटी, बिट्टू, दविन्द्र सिंह, रोहित मेहरा, विजय ग्रोवर, संतु शर्मा, बावा अरोड़ा, अशोक जोशी, महिन्द्र जोशी, महंत हीरा लाल चंचल शामिल थे।

chat bot
आपका साथी