ढंडारी खुर्द में गंदगी फैलाने वाले 20 बेहड़ों के निगम ने काटे चालान Ludhiana News

बेहड़ों में रहने वाले लोग सीवरेज में पॉलीथिन व अन्य सामान फेंक देते हैं जिसकी वजह से वह जाम हो जाता है।

By Edited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 02:14 PM (IST)
ढंडारी खुर्द में गंदगी फैलाने वाले 20 बेहड़ों के निगम ने काटे चालान Ludhiana News
ढंडारी खुर्द में गंदगी फैलाने वाले 20 बेहड़ों के निगम ने काटे चालान Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। ढंडारी इलाके में डेंगू व इसके संदिग्ध मरीजों की हो रही मौतों के बाद नगर निगम अफसरों को बेहड़ों में फैली गंदगी भी दिखने लगी है। बुधवार को निगम अफसरों ने ढंडारी खुर्द के आसपास बने बेहड़ों की जांच की। जांच के दौरान वहां गंदगी पाई गई। यही नहीं निगम की जांच में यह बात भी सामने आई कि इलाके में सीवरेज जाम की समस्या के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार भी यही बेहड़े हैं। बेहड़ों में रहने वाले लोग सीवरेज में पॉलीथिन व अन्य सामान फेंक देते हैं जिसकी वजह से वह जाम हो जाता है। लापरवाही बरतने पर निगम अफसरों ने बुधवार 20 बेहड़ों के चालान काटे। यही नहीं अफसरों ने यह भी साफ कर दिया कि वीरवार को भी इलाके के अन्य बेहड़ों की जांच की जाएगी।

वहीं, दूसरी तरफ इलाके में हुई मौतों के बाद मेयर बलकार सिंह संधू भी इलाके का जायजा लेने पहुंचे और उन्होंने अफसरों को हिदायतें दी कि सीवरेज की सफाई युद्ध स्तर पर करवाया जाए और जहां खाली प्लाटों में पानी जमा है वहां पर छिड़काव किया जाए। नगर निगम के हेल्थ ब्रांच के इंचार्ज डॉ. विपुल मल्होत्रा ने बताया कि बेहड़ों की चें¨कग के दौरान काफी गंदगी पाई गई। बेहड़ों में रहने वाले लोग बेहड़ों के आसपास कूड़ा फेंक रहे हैं। निगम अधिकारियों ने बताया कि आगे भी बेहड़ों की जांच जारी रहेगी। वहीं ओएंडएम सेल के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर राजिंदर सिंह ने बताया कि इलाके में सीवरेज की सफाई के साथ-साथ आसपास व्यापक स्तर पर सफाई करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वह कूड़ा खुले प्लाटों में न फेंकें।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी