Corona effect : लुधियाना में काेराेना से हालात बेकाबू, सात इलाके नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन घाेषित

Corona effect शहर में काेराेना के बढ़ते खतरे के साथ ही नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का सिलसिला जारी है। वीरवार काे प्रशासन ने कई क्षेत्राें काे माइक्रो जाेन में शामिल किया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:46 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:46 AM (IST)
Corona effect : लुधियाना में काेराेना से हालात बेकाबू, सात इलाके नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन घाेषित
Corona effect : लुधियाना में काेराेना से हालात बेकाबू, सात इलाके नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन घाेषित

लुधियाना, जेएनएन। Corona effect : जिले में काेराेना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसकाे लेकर प्रशासन ने तैयारियां भी तेज कर दी हैं। शहर में नए  सात नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए है। इनमें झमट स्थित कोरटन फूडस फ्लैट,टैगोर नगर, माया नगर,दौलत कॉलोनी,न्यू अमर नगर, मोदी इंकलेव, राजगुरु नगर व न्यू किदवई नगर शामिल है। 

सेहत विभाग ने पहली बार दिन में 2567 सैंपल जांच के लिए भेजे

जिले में जिस तेज रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उस पर लगाम लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग जरूरी है। एक्सपर्ट कोरेाना रोकथाम के लिए सैंपङ्क्षलग बढ़ाने की बात काफी समय से कहते आ रहे हैं। सेहत विभाग की ओर से वीरवार को पहली बार एक दिन में 2567 सैंपल जांच के लिए भेज गए।

इसमें से 2267 सैंपल आरटीपीसीआर, 299 रैपिड एंटीजन किट व रूनेट से 21 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए। इससे पहले तक 1000 से 1100 के बीच सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे थे। सेहत विभाग की ओर से अब तक 77409 सैंपल जांच को भेजे जा चुके हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी