सब्जी मंडी में पार्किंग की अवैध वसूली को लेकर पूर्व पार्षद व मार्केट कमेटी के चेयरमैन में विवाद

सीबिया ने कहा कि उन्हेंं फोन आया था कि जमींदार से पार्किंग की वसूली की जा रही है। मंडी में 35 रुपये पार्किंग और पांच रुपए कंडे के बनते है। परंतु उनसे 80 रुपये वसूले जाते है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 11:35 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 11:35 AM (IST)
सब्जी मंडी में पार्किंग की अवैध वसूली को लेकर पूर्व पार्षद व मार्केट कमेटी के चेयरमैन में विवाद
सब्जी मंडी में पार्किंग की अवैध वसूली को लेकर पूर्व पार्षद व मार्केट कमेटी के चेयरमैन में विवाद

लुधियाना, जेएनएन। जालंधर बाईपास काराबार रोड पर स्थित सब्जी मंडी में देर रात जमींदार के जे-फार्म को लेकर हंगामा हो गया। पूर्व पार्षद रंधीर सिंह सिबिया ने कहा कि सब्जी मंडी में पार्किंग कारिंदो द्वारा जमीदारों से की जा रही लूट को लेकर पिछले दस दिनों से वह मंडी में नजर रखे हुए थे। सीबिया ने कहा के मुताबिक मार्केट कमेटी के चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा से इस संबंध में मीटिंग भी हुई, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। सीबिया ने बताया कि उन्हेंं फोन आया कि जमींदार से पार्किंग की वसूली की जा रही है।

इसमें 35 रुपये पार्किंग और पांच रुपए कंडे के बनते है। परंतु उनसे 80 रुपये वसूले जा रहे हैं। सिबिया ने कहा कि जिस जमींदार के पास जे फार्म है, उससे किसी भी तरह की वसूली नहीं की जा सकती। इसके बावजूद रोजाना लाखों रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। अगर अभी भी इस लूट को बंद न किया गया तो वे मंडी के गेट के आगे धरना देंगे और सूचानात्मक बोर्ड लगाकर जागरूक करेंगे कि जिस जमींदार के पास जे-फार्म है, वह मंडी में प्रवेश होने के पैसे न दे।

वहीं, मार्केट कमेटी के चेयरमैन दर्शन सिंह लड्डू ने बताया कि सिबिया मंडी में शराब पीकर आया था और हंगामा किया है। इसलिए उन्होंने अब्बास राजा को भेजा था। सिबिया की ओर से सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर सीपी को शिकायत दी जाएगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी