पंचम अस्पताल में अब वेट लॉस सेंटर शुरू

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंचम अस्पताल में अब वेट लॉस सेंटर शुरू हो गया है। अस्पताल ने कॉसि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Oct 2017 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 25 Oct 2017 10:02 PM (IST)
पंचम अस्पताल में अब वेट लॉस सेंटर शुरू
पंचम अस्पताल में अब वेट लॉस सेंटर शुरू

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंचम अस्पताल में अब वेट लॉस सेंटर शुरू हो गया है। अस्पताल ने कॉसमिक वेट लॉस सोल्यूशंस के बैरियाट्रिक व मेटाबोलिक सर्जन डॉ. अमित सूद के साथ मिलकर सेंटर स्थापित किया। पंचम अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि डॉ. अमित सूद ने एशिया के सबसे प्रसिद्ध बैरियाट्रिक सर्जरी स्पेशलिस्ट डॉ. मुफजल लकड़ावाला के साथ काम करने के बाद पंजाब में आकर कॉसमिक वेट लॉस सोल्यूशंस की स्थापना की। अस्पताल के डॉ. हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब में मोटापे से पीड़ित रोगियों की गिनती में लगातार वृद्धि हो रही है। 40 फीसद दिल के मरीज अधिक वजन की वजह से हार्ट अटैक का शिकार होते हैं। शुगर, लीवर व हड्डियों की बीमारी भी वजन बढ़ने की वजह से ही होती हैं। ऐसे लोग के लिए बैरिट्रक सर्जरी काफी फायदेमंद हो सकती हैं। जो सर्जरी नहीं करवाना चाहते और 10 से 15 किलो तक वजन कम करना चाहते हैं, उनके लिए गैस्ट्रिक बैलूनिंग अच्छा विकल्प है। हल्की सी बेहोशी में एंडोस्कोपी के जरिए सिलीकोन से बने बैलून को पेट के अंदर ले जाया जाता है। फिर स्पेशल डिवाइस के जरिए हवा व पानी से बैलून को फूला दिया जाता है। बैलून के फूलने के बाद से व्यक्ति को भूख कम लगती है।

chat bot
आपका साथी