मालगाड़ियों को हरी झंडी का चैंबर ने किया स्वागत

चैंबर आफ इंडस्ट्रीयल एंड कामर्शियल अंडरटेकिग्स ने सूबे में पंद्रह दिन के लिए मालगाड़ियां चलाने की सहमति देने का स्वागत किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 09:29 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 09:29 PM (IST)
मालगाड़ियों को हरी झंडी का चैंबर ने किया स्वागत
मालगाड़ियों को हरी झंडी का चैंबर ने किया स्वागत

जागरण संवाददाता, लुधियाना : चैंबर आफ इंडस्ट्रीयल एंड कामर्शियल अंडरटेकिग्स के वाइस प्रेसिडेंट अशोक जुनेजा ने किसानों की ओर से सूबे में पंद्रह दिन के लिए मालगाड़ियां चलाने की सहमति देने का स्वागत किया है। जुनेजा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की उन्नति के लिए वचनबद्ध है। किसानों के कल्याण के लिए सरकार आवश्यक कदम उठा रही है। किसानों को अपनी फसल कहीं भी बेचने की पूर्ण आजादी दी गई है। जुनेजा ने कहा कि किसी को भी वोट बैंक के दृष्टिकोण को न लेते हुए सरकार से बैठकर बातचीत से मुद्दों को हल करना चाहिए। भाजपा के दरवाजे बातचीत के लिए हमेशा ही खुले हैं। किसानों को मालगाड़ियां चलाने में रूकावट नहीं डालनी चाहिए, ताकि अर्थव्यवस्था को नुकसान न पहुंच सके।

chat bot
आपका साथी