करियर गाइडेंस सेल विद्यार्थियों को देगा राहत

लाकडाउन के कारण विद्यार्थी इन दिनों दुविधा में हैं और अपने भविष्य के बारे में चितित हैं। छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए गुजरांवाला गुरु नानक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी (जीजीएनआईएमटी) घुमारमंडी ने आनलाइन करियर काउंसलिग सेल स्थापित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:43 PM (IST)
करियर गाइडेंस सेल विद्यार्थियों को देगा राहत
करियर गाइडेंस सेल विद्यार्थियों को देगा राहत

जागरण संवाददाता, लुधियाना : लाकडाउन के कारण विद्यार्थी इन दिनों दुविधा में हैं और अपने भविष्य के बारे में चितित हैं। छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए गुजरांवाला गुरु नानक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी (जीजीएनआईएमटी) घुमारमंडी ने आनलाइन करियर काउंसलिग सेल स्थापित किया है। जो पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए मदद मांगने वाले छात्रों को विशेष सलाह देगा। बारहवीं और स्नातक के बाद छात्र किसी भी पाठ्यक्रम और स्ट्रीम के बारे में कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ गूगल फार्म के माध्यम से विस्तृत पूछताछ के अलावा कोर्स का चयन करने में मदद करने के लिए वट्सएप, वीडियो- आडियो काल के माध्यम से छात्रों से जुड़ सकेंगे। जीकेईसी के अध्यक्ष डा. एसपी सिंह ने कहा कि यह सेल छात्रों को उनके अगले करियर की चाल का पता लगाने में मदद करेगी। विद्यार्थियों को उनके कौशल, रूचियों और करियर के लक्ष्यों संबंधी सटीक जानकारी मिलेगी। जीजीएनआईएमटी के निदेशक प्रो. मंजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि छात्र 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट जीजीएनआईएमटीडाटओआरजी' के माध्यम से विशेषज्ञों से संपर्क कर सकते हैं। जीजीएनआईएमटी के प्रिसिपल डा. हरप्रीत सिंह ने कहा कि काउंसलिग सेल हमेशा उन लोगों के बीच काफी मांग में रहा है, जो करियर को उज्ज्वल बनाना चाहते हैं। विद्यार्थी करियर हेल्पलाइन के लिए 82880-99962 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी