कर्ज का भुगतान करने के लिए दबाव बना रहे थे देनदार, व्यापारी ने कर ली खुदकुशी

हैबोवाल के टैगोर नगर के व्यापारी ने देर रात खुदकुशी कर ली। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखा था जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:51 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 09:00 AM (IST)
कर्ज का भुगतान करने के लिए दबाव बना रहे थे देनदार, व्यापारी ने कर ली खुदकुशी
कर्ज का भुगतान करने के लिए दबाव बना रहे थे देनदार, व्यापारी ने कर ली खुदकुशी

लुधियाना, जेएनएन।  हैबोवाल के टैगोर नगर के व्यापारी ने देर रात खुदकुशी कर ली। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखा था जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौकी जगतपुरी के प्रभारी कुलवंत चंद ने बताया, टैगोर नगर का रहने वाला तेजस तनेजा मार्बल का काम करता था। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि कारोबार चलाने के लिए हैबोवाल के ही रजनी, सोनू मलहोत्रा, विक्की बेदी और मिंटू से बीस फीसद ब्याज पर पैसे लिए थे।

पैसे तो वापस कर दिए मगर यह लोग ब्याज बढ़ाकर मांग रहे हैं और बिना वजह दबाव बनाया जा रहा है। इस कारण उसने देर रात घर पर सलफास निगल लिया। उसे पहले निजी अस्पताल और बाद में डीएमसी ले जाया था। पुलिस ने उसके पिता के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार देर रात किसी व्यक्ति से उसका झगड़ा हुआ था और उसके खिलाफ थाना पीएयू में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। उधर, सावन विहार कालोनी में एक व्यक्ति ने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। उसकी पत्नी एक दिन पहले ही अपने मायके गुरदासपुर गई थी। मृतक की शिनाख्त सावन विहार कालोनी निवासी 57 वर्षीय जसवीर सिंह के रूप में हुई है। पेशे से वह ड्राइवर था। जसवीर सिंह पत्नी व दो बच्चों के साथ रह रहा था। पत्नी ने बताया कि जसवीर शराब पीकर मारपीट करता था और आत्महत्या करने की धमकी देता रहता था।

गत दिवस वह अपने बच्चों के साथ अपने मायके घर गुरदासपुर चली गई थी। वहीं, मृतक के दोस्त सुरजीत ¨सह ने बताया कि जसवीर ने उसे रात लगभग एक बजे फोन पर बताया कि वह खुदकुशी कर रहा है। जब उसने मौके पर पहुंचकर देखा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना मिलते ही थाना जमालपुर के प्रभारी हर¨जदर ¨सह पुलिस पार्टी के साथ साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने साथ वाले घर की दीवार फांदकर अंदर जाकर देखा तो जसवीर सिंह का शव रस्सी के सहारे पंखे से झूल रहा था।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी