नामी फर्म ओसवाल वूल्स से व्यापारी ने की सवा पांच करोड़ की ठगी, मामला दर्ज

कंपनी ने सवा पांच करोड़ रुपये का धागा खरीदा था जिसकी पेमेंट चेक के जरिए होनी थी मगर चेक बाउंस हो गए।

By Edited By: Publish:Sun, 12 May 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 10:19 AM (IST)
नामी फर्म ओसवाल वूल्स से व्यापारी ने की सवा पांच करोड़ की ठगी, मामला दर्ज
नामी फर्म ओसवाल वूल्स से व्यापारी ने की सवा पांच करोड़ की ठगी, मामला दर्ज
जासं, लुधियाना। शहर की ओसवाल वूल्स कंपनी से शहर की नामी फर्म ने ठगी मारी है। कंपनी ने सवा पांच करोड़ रुपये का धागा खरीदा था, जिसकी पेमेंट चेक के जरिए होनी थी, मगर चेक बाउंस हो गए। पुलिस ने कंपनी के लीगल ऑफिसर की तरफ से दी शिकायत की जांच के बाद व्यापारी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। ओसवाल वूल्स के लीगल ऑफिसर रवि भूषण वशिष्ट ने पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी वूलन का काम करती है और धागा बेचती है।

शेरपुर में ही एक फर्म बीडीएच इंटरप्राइजेज इंडिया नामक फर्म के मालिक सुशील कुमार ने कुछ समय पहले उनके साथ काम शुरू किया था। पहले वह नकद पेमेंट कर धागा लेता था। कुछ समय बाद विश्वास बनाकर वह उधार धागा लेने लगा और समय पर पेमेंट भी आने लगी। उसने 13 फरवरी को पांच करोड़ 15 लाख 321 रुपये का धागा खरीद लिया और इसके एवज में अलग-अलग तारीख के चेक दे दिए। जब कंपनी ने फर्म के चेक लगाए तो वह बाउंस हो गए। उसके द्वारा दिए गए पते पर जांच की तो पता चला कि उसने वहां से भी अपना ठिकाना बदल लिया है। एसीपी इंडस्ट्रियल एरिया की ओर से की गई जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सुशील कुमार के खिलाफ थाना छह में मामला दर्ज कर लिया है। एएसआइ कृष्ण लाल के अनुसार व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मगर उसका पता नहीं चल रहा है, उसे जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी