छात्रों का रिजल्ट रोकने के खिलाफ भाजयुमो ने लुधियाना डीसी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन

भारतीय जनता युवा मोर्चा चाहता है कि जल्द से जल्द इन छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाए ताकि यह अपने भविष्य के बारे में अगली प्लानिंग कर सकें।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 01:02 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 01:02 PM (IST)
छात्रों का रिजल्ट रोकने के खिलाफ भाजयुमो ने लुधियाना डीसी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन
छात्रों का रिजल्ट रोकने के खिलाफ भाजयुमो ने लुधियाना डीसी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन

लुधियाना, जेएनएन। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रमाणित 596 ओपन स्कूल सेंटर के छात्रों का रिजल्ट रोकने के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा की देखरेख में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की दसवीं की परीक्षा में प्राइवेट या सरकारी सभी स्कूलों के नतीजे घोषित कर दिए गए। 

इसके विपरीत पंजाब सरकार द्वारा प्रमाणित प्रदेश भर में खोले गए 596 सेंटर में परीक्षा देने वाले 31,000 विद्यार्थियों का नतीजा रोक लिया गया है जिसके चलते यह छात्रऔर उनके स्वजन मानसिक प्रताड़ना की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

भारतीय जनता युवा मोर्चा चाहता है कि जल्द से जल्द इन छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाए ताकि यह अपने भविष्य के बारे में अगली प्लानिंग कर सकें। महेश शर्मा ने कहा अगर सरकार इसमें और विलंब करती है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा सड़कों पर उतर कर सरकार के इस नादरशाही फरमान का विरोध करेगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी