भाजपा के पोस्टरों से अकाली दल के जिला प्रधान गायब

केंद्र में एनडीए की सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत के लिए भी काम करना पड़ेगा।

By Edited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 04:00 AM (IST)
भाजपा के पोस्टरों से अकाली दल के जिला प्रधान गायब
भाजपा के पोस्टरों से अकाली दल के जिला प्रधान गायब
जासं, लुधियाना। केंद्र में एनडीए की सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत के लिए भी काम करना पड़ेगा। हाईकमान ने बाकायदा इस बारे में भाजपा नेताओं को दो टूक कह दिया है कि वह गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी मेहनत के साथ काम करें। पंजाब में भाजपा-शिअद का गठबंधन जरूर है लेकिन दोनों दलों के नेताओं के बीच की दूरियां भी किसी से छिपी नहीं हैं।

अब बात लुधियाना की ही कर लें। शहर में भाजपा ने महेश इंदर सिंह ग्रेवाल के समर्थन में जो पोस्टर लगवाए हैं उसमें भाजपा के जिला प्रधान की फोटो तो है पर अकाली दल के जिला शहरी प्रधान रणजीत सिंह ढिल्लों की फोटो गायब है। खास बात यह है कि भाजपा के ये पोस्टर जिला प्रधान रणजीत ढिल्लों के हलके में ही लगाए गए हैं। पता चला है कि ये पोस्टर प्रदेश भाजपा के महामंत्री प्रवीण बांसल ने लगवाए हैं। गरेवाल के समर्थन में वोट मांगने के लिए उत्तरी और पूर्वी हलके में पोस्टर लगाए हैं।

पोस्टर में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, भाजपा के प्रदेश महासचिव प्रवीण बांसल व भाजपा जिला प्रधान ज¨तदर मित्तल की फोटो हैं। जबकि अकाली दल के जिला प्रधान की उस पोस्टर में फोटो ही नहीं है। यही नहीं भाजपा के पोस्टर से जिला शहरी प्रधान की फोटो गायब होने से गठबंधन नेताओं में दूरियां दिखने लगी हैं। हालांकि हाईकमान के आदेश पर भाजपा नेता गठबंधन प्रत्याशी के लिए जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। पर अब पोस्टर में शिअद जिला प्रधान की फोटो न होने से नई चर्चा शुरू हो गई है।

गलती से रह गई फोटो : प्रवीण बांसल
प्रदेश भाजपा महामंत्री प्रवीण बांसल के साथ जब पोस्टरों से अकाली दल के जिला प्रधान रणजीत ढिल्लों की फोटो गायब होने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह गलती से हो गया है। उन्होंने कहा कि अब जो पोस्टर बनवाएंगे, उसमें ढिल्लों की फोटो जरूर लगवाई जाएगी।
chat bot
आपका साथी