इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाला उजागर करने पर भाजपा नेता सिद्धू होंगे सम्मानित

भगवान वाल्मीकि सेवक संघ अब भाजपा नेता व एडवोकेट बिक्रम सिद्धू को सम्मानित करेगा। भगवान वाल्मीकि संघ के प्रधान रवि बाली ने कहा कि सिद्धू लगातार लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में हो रहे जमीन घोटालों को उजागर करने में जुटे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:33 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:33 AM (IST)
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाला उजागर करने पर भाजपा नेता सिद्धू होंगे सम्मानित
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाला उजागर करने पर भाजपा नेता सिद्धू होंगे सम्मानित

जासं, लुधियाना : भगवान वाल्मीकि सेवक संघ अब भाजपा नेता व एडवोकेट बिक्रम सिद्धू को सम्मानित करेगा। भगवान वाल्मीकि संघ के प्रधान रवि बाली ने कहा कि सिद्धू लगातार लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में हो रहे जमीन घोटालों को उजागर करने में जुटे हैं। पहले एसबीएस नगर में स्कूल की जगह को रेजिडेंशियल प्लाट में बदलकर उसे बेचने का मामला और अब दुगरी रोड पर 3.79 एकड़ जमीन औने पौने दामों पर बेचे जाने का उन्होंने पुरजोर विरोध किया। एसबीएस नगर में स्कूल की जमीन का मामला वे कोर्ट में भी ले गए। वहीं दूसरी तरफ दुगरी रोड पर 350 करोड़ रुपये की जमीन 91 करोड़ में बेचे जाने का उन्होंने विरोध किया तो सरकार को यह सौदा रद करना पड़ा। भगवान वाल्मीकि सेवक संघ अब एडवोकेट बिक्रम सिद्धू को सम्मानित करेगा।

भगवान वाल्मीकि सेवक संघ के प्रधान रवि बाली ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री से लेकर जमीनी स्तर तक कार्यकर्ता मिलकर सरकारी संस्थाओं को चूना लगाने में जुटे हैं। इस सब के बीच एडवोकेट सिद्धू ने ऐसे घोटलेबाजों के विरूद्ध् लड़ाई छेड़ी और उसे अंजाम तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि अगर बिक्रम सिद्धू समय पर इस केस को नहीं खोलते तो घोटालेबाज अफसर व नेता इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को करोड़ों रुपये का चूना लगा देते। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि सेवक संघ की तरफ से कांग्रेस नेताओं और भूमाफियाओं को बेनकाब करने पर एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू को जिला स्तरीय समारोह में सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने बुधवार को एडवोकेट सिद्धू से मुलाकात की। इस अवसर पर शिव सोनी राष्ट्रीय सलाहकार भावाधस, अधिवक्ता सूरज कश्यप, रिकी दिसावर, टिकू गायचंद, विजय घावरी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी