चुनाव के बाद पांच गुना जुर्माने के साथ छूटेगा भाजपा का प्रचार वाहन

भारतीय जनता पार्टी के प्रचार करते प्रोडक्टस के साथ पकड़ा गया वाहन नगर निगम के कब्जे में है। हरियाणा नंबर की यह गाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नगर निगम के गोदाम में धूल फांक रही है।

By Edited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 08:00 AM (IST)
चुनाव के बाद पांच गुना जुर्माने के साथ छूटेगा भाजपा का प्रचार वाहन
चुनाव के बाद पांच गुना जुर्माने के साथ छूटेगा भाजपा का प्रचार वाहन

जागरण संवाददाता, लुधियाना : भारतीय जनता पार्टी के प्रचार करते प्रोडक्टस के साथ पकड़ा गया वाहन नगर निगम के कब्जे में है। हरियाणा नंबर की यह गाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नगर निगम के गोदाम में धूल फांक रही है। अधिकारियों का कहना है कि मतदान के बाद गाड़ी छोड़ी जाएगी वह भी पांच गुना जुर्माना वसूलने के बाद। तब तक मैं भी चौकीदार लिखे हुए बैंड, टीशर्ट, कैप, कप व अन्य प्रचार सामग्री से लदी गाड़ी को नगर निगम के इस गोदाम की धूल फांकनी होगी। मतदान के बाद इस मटीरियल की मार्केट वैल्यू लगवाकर इसका पांच गुना जुर्माना वसूला जाएगा तब गाड़ी छोड़ी जाएगी। दिल्ली से लुधियाना पहुंची इस गाड़ी को बीते सप्ताह प्रताप चौक के पास कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद सोमा ने घेरकर चुनाव अधिकारियों के हवाले किया था। ड्राइवर प्रोडेक्ट को बेचने की बात कह रहा था पर मौके पर वह कोई बिल नहीं दिखा पाया, जिसके चलते

आत्मनगर विधानसभा क्षेत्र के रिट¨र्नग ऑफिसर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर मंजीत ¨सह चीमा के आदेश पर गिल रोड स्थित नगर निगम के जोन में बंद कर दिया गया था। बाद में पता चला कि जिस जगह इस वाहन को काबू किया गया वह इलाका विधानसभा क्षेत्र दक्षिण के अंतर्गत आता है, जिसके चलते इसे संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को सौंप दिया गया। सिर्फ 21 हजार का मटीरियल है गाड़ी में: ज¨तदर मित्तल प्रचार वाहन में सिर्फ 21 हजार की कीमत का चुनाव प्रचार मटीरियल है। हम कानूनी राय ले रहे हैं। जल्द ही वाहन को छुड़वा लिया जाएगा। ज¨तदर मित्तल, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी

chat bot
आपका साथी