Azadi Ka Amrit Mahotsav: पीएम माेदी 31 मई को पंजाब के लाेगाें से करेंगे वर्चुअल संवाद, केंद्रीय याेजनाओं को सभी वर्गों तक पहुंचाने की तैयारी

Azadi Ka Amrit Mahotsav पीएम माेदी के संवाद काे लेकर लाेगाें में खासी उत्सुकता है। बठिंडा जिले के अलग-अलग गांवों के अलावा अधिकारी गणमान्य लोगों से उनके विचार लिए जाएंगे। जिले की 20 पंचायतों के सरपंच भी इसमें शामिल हाेंगे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 26 May 2022 04:30 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2022 04:30 PM (IST)
Azadi Ka Amrit Mahotsav: पीएम माेदी 31 मई को पंजाब के लाेगाें से करेंगे वर्चुअल संवाद, केंद्रीय याेजनाओं को सभी वर्गों तक पहुंचाने की तैयारी
Azadi Ka Amrit Mahotsav: पीएम माेदी करेंगे लाेगाें से संवाद। (फाइल फाेटाे)

जागरण संवाददाता, बठिंडा। Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को जिले की पंचायतों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग पर बात करेंगे। इस दौरान पीएम द्वारा जन कल्याण के लिए चलाई जाने वाली अलग-अलग 13 योजनाओं पर बात की जाएगी। इसके लिए जिलास्तर पर महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने कार्यक्रम आयोजन होगा। जिसमें लगभग 500 के करीब लोगों को शामिल किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियों को शुरू कर दिया है। इसमें जिले से संबंधित केंद्र व राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर, स्थानिय निकाय विभाग के चेयरपर्सन, जिला परिषद के चेयरपर्सन, स्वतंत्रता संग्रामियों के परिवार, पंचायती राज इंस्टीच्यूशन के मेंबर, जिले की 20 पंचायतों के सरपंच, जिले के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी, बैंकर व सिविल सोसायटी संगठन के मेंबर शामिल होंगे। जबकि यह कार्यक्रम दिन भर दो सेशन में चलेगा।

इसका पहला सेशन सुबह 10:15 से 10:50 तक होगा तो दूसरा सेशन दोपहर के बाद होगा। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की अलग अलग योजनाओं पर चर्चा की जाएगी कि इनको लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए। इसके तहत अति गरीब परिवार, जो आज के समय में पीछे रह गए हैं, उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा सुझाव दिए जाएंगे।

इसके अलावा केंद्र की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं को लोगों को तक पहुंचाने के लिए उनकी सुगमता को समझने, योजनाओं में सुधार करने के लिए दिए जाने वाले विचार और भविष्य में लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लोगों की संभावनाओं का पता लगाने पर चर्चा होगी। इसी प्रकार प्रधानमंत्री द्वारा 2047 में भारत की आजादी के 100 वर्ष पर लोगों की क्या आकांक्षाएं रहेंगी, इस पर खास चर्चा होगी।

यह सारा कुछ केंद्र की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं का आम लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। कई बार ऐसा होता है कि बहुत से लोग योजनाओं का लाभ इसलिए नहीं ले पाते, क्योंकि उनको जानकारी नहीं होती। लेकिन अब लोगों को अधिकारियों व आम लोगों के माध्यम से जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री वर्चुअल कान्फ्रेंस करेंगे।

इन योजनाओं पर होगी चर्चा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना पोषण अभियान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी जल जीवन मिशन व अमरूत प्रधानमंत्री स्वानिधि स्कीम वन नेशन वन राशन कार्ड प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आयुषमान भारत पीएम जन अरोग्य योजना आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

chat bot
आपका साथी