देना था सीएम का संदेश, बीमार व्यवस्था की पोल खोल गई वैन

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने मिशन फतेह शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 02:48 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 02:48 AM (IST)
देना था सीएम का संदेश, बीमार व्यवस्था की पोल खोल गई वैन
देना था सीएम का संदेश, बीमार व्यवस्था की पोल खोल गई वैन

जागरण संवाददाता, लुधियाना : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने मिशन फतेह शुरू किया है। इसके तहत मुख्यमंत्री लोगों से बार बार अपील कर रहे हैं कि कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी बनाएं, बिना काम के बाहर न घूमें, समय समय पर हाथ धोते रहें। अब यह संदेश जिला प्रशासन घर घर पहुंचा रहा है। इसके चलते जिले में 60 जागरूकता वैन चलाई जाएंगी और इन्हें पूरे जिले में एक सप्ताह तक घुमाया जाएगा। रविवार को एडीसी जनरल अमरजीत सिंह बैंस ने डीसी दफ्तर से चार जागरूकता वैनों को हरी झंडी तो दे दी, लेकिन इनमें से एक वैन बाहर मेन रोड पर आते ही खराब हो गई। इसके बाद दूसरी वैन उसे बांधकर आगे ले गई। सीएम का संदेश देने के लिए तैयार योजना पूरी तरह से हांफती नजर आई। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकारी व्यवस्था किस कदर तक बीमार हो चुकी है।

वहीं, एडीसी ने बताया कि मिशन फतेह के तहत जिले में 15 से 21 जून तक गतिविधियां करवाई जाएंगी जिसमें लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जून को जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना योद्धाओं को सम्मान चिन्ह दिए जाएंगे। कोरोना योद्धाओं की बैच व मास्क पहनकर खींची सेल्फी कोवा एप पर अपलोड करने के लिए जिला प्रशासन को भेजी जाएगी। कोरोना योद्धाओं में प्रशासनिक, पुलिस, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, सफाई वर्कर, जीओजी, सरपंच, एनीजओ व अन्य शामिल होंगे। 16 जून को आंगनबाड़ी वर्कर बैच पहनकर घर घर जाएंगी और लोगों को बचाव के तरीके बताएंगी। 17 जून को सरपंच बैच लगाकर गांव के लोगों को मिलकर कोरोना से बचने के बारे में बताएंगे। 18 जून को विशेष जागरूकता मुहिम चलाई जाएगी। 19 को एनजीओ इलाके में लोगों को जागरूक करेंगी। 20 को पुलिस और 21 को निगम व नगर कौंसिल के कर्मचारी बैच लगाकर लोगों को जागृत करेंगे। उन्होंने बताया कि कोवा एप पर फोटो अपलोड करने वाले व्यक्ति व संस्था का चुनाव स्टेट स्तर पर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी