शराब की भट्ठी पर दबिश दे 35 हजार लीटर लाहन बहाई

पुलिस की सीआइए-3 टीम ने तीन जगहों पर कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। हालांकि इस दौरान शराब की अवैध भट्ठी चलाने वाला तस्कर फरार हो गया। वहां से 35 हजार लीटर लाहन बरामद करके दरिया में बहा दी गई। अन्य दो शराब बेचते हुए पकड़े गए। उनके खिलाफ तीन केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:15 PM (IST)
शराब की भट्ठी पर दबिश दे 35 हजार लीटर लाहन बहाई
शराब की भट्ठी पर दबिश दे 35 हजार लीटर लाहन बहाई

जासं, लुधियाना : पुलिस की सीआइए-3 टीम ने तीन जगहों पर कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। हालांकि इस दौरान शराब की अवैध भट्ठी चलाने वाला तस्कर फरार हो गया। वहां से 35 हजार लीटर लाहन बरामद करके दरिया में बहा दी गई। अन्य दो शराब बेचते हुए पकड़े गए। उनके खिलाफ तीन केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि पहले मामले में पुलिस की टीम ने टिब्बा इलाके में दबिश देकर कमल कुमार को पांच पेटी शराब के साथ गिरफतार किया। उसके खिलाफ पहले भी चार केस दर्ज हैं। दूसरे मामले में पुलिस ने जमालपुर इलाके में दबिश देकर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की को पांच पेटी शराब के साथ काबू किया। उसके खिलाफ पहले भी छह केस दर्ज हैं। तीसरे मामले में पुलिस ने एक्साइज विभाग के साथ मिल कर लाडोवाल के गांव रजापुर स्थित सतलुज दरिया किनारे चल रही शराब की अवैध भट्ठी पर दबिश दी। मौके से तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने वहां से 35 हजार लीटर लाहन बरामद करके उसे दरिया में बहा दिया। वहां से 20 बोतल शराब, तीन ड्रम, दो पतीले, छह पाइप तथा छह प्लास्टिक कैन बरामद हुए।

chat bot
आपका साथी