लुधियाना के कोविड केयर सेंटर बंद, सैंपलिंग के समय भरवाया जाएगा होम आइसोलेशन का फार्म

कुलार नर्सिंग कालेज व पीएयू स्थित पार्कर हाउस का सेंटर भी बंद कर दिया गया है। अब सिविल अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में ही मरीजों को दाखिल कर दिया जाएगा। इसी तरह होम आइसोलेशन के लिए मरीजों व उनके परिवार के सदस्यों को चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 09:08 AM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 09:08 AM (IST)
लुधियाना के कोविड केयर सेंटर बंद, सैंपलिंग के समय भरवाया जाएगा होम आइसोलेशन का फार्म
सेहत विभाग ने जिले के सभी कोविड केयर सेंटर बंद कर दिए हैं। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन।

इसके तहत चंडीगढ़ रोड स्थित वर्धमान मदर एंड चाइल्ड अस्पताल और मेरिटोरियस स्कूल स्थित सेंटर को खाली कर दिया गया है। वर्धमान मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में 100 और मेरिटोरियस में 200 बेड की व्यवस्था थी।

इसके अलावा कुलार नर्सिंग कालेज व पीएयू स्थित पार्कर हाउस का सेंटर भी बंद कर दिया गया है। अब सिविल अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में ही मरीजों को दाखिल कर दिया जाएगा।

टेस्टिंग की मिलती थी मुफ्त सुविधा 

मंत्री भारत भूषण आशु ने बताया कि शहरवासियों के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना, चंडीगढ़ रोड पर वर्धमान के पीछे स्थित एमसीएच, रोज गार्डन के पास मौजूद मेरिटोरियस स्कूल, जवद्दी सीएचसी, सुभाष नगर सीएचस व गयासपुरा सीएचसी में कोविड-19 टेस्टिंग की सुविधा मुफ्त दी गई। अब काेराेना के मामलाें में कमी अाई है, इसलिए सरकार ने इन सेंटराें काे बंद करने का फैसला लिया है। 

 सेहत विभाग की टीम मरीजाें की घर-घर जाकर करेगी जांच 

इसी तरह होम आइसोलेशन के लिए मरीजों व उनके परिवार के सदस्यों को चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब संदिग्ध मरीज के सैंपल लेते समय ही उससे होम आइसोलेशन का फार्म भरवा लिया जाएगा। अगर उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आती है तो सेहत विभाग की टीम मरीज के घर जाकर जांच करेगी और फतेह किट उपलब्ध करवाएगी। पहले कोई मरीज के घरवालों को खुद मेरिटोरियस स्कूल जाकर होम आइसोलेशन के लिए आवेदन करना पड़ता था।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी