नीले कार्ड काटे जाने के विरोध में अकाली-भाजपा का धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

इलाके में गरीब परिवारों के नीले कार्ड काटे जाने के विरोध में अकाली-भाजपा नेताओं ने अनाज मंडी स्थित खाद्य आपूर्ति दफ्तर के बाहर धरना दिया

By Sat PaulEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 09:39 AM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 09:39 AM (IST)
नीले कार्ड काटे जाने के विरोध में अकाली-भाजपा का धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
नीले कार्ड काटे जाने के विरोध में अकाली-भाजपा का धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

खन्ना, जेएनएन। इलाके में गरीब परिवारों के नीले कार्ड काटे जाने के विरोध में अकाली-भाजपा नेताओं ने अनाज मंडी स्थित खाद्य आपूर्ति दफ्तर के बाहर धरना दिया। इस दौरान धरने में उन परिवारों के सदस्य भी मौजूद थे, जिनके नीले कार्ड काटे गए हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार, विभाग और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वक्ताओं ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड स्थानीय कांग्रेस नेताओं की शह पर सियासी लाभ लेने के लिए काटे गए हैं। जरूरतमंदों के कार्ड काटकर ऐसे लोगों के कार्ड बनाए जा रहे हैं, जो कांग्रेस नेताओं के चहेते हैं और उन्हें इसकी जरूरत भी नहीं है। काटे गए कार्डों को दोबारा बनाया जाए।

इस दौरान तहसीलदार प्रवीण कुमार सिंगला मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका कोई न कोई हल निकाल लिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों की अगुआई यूथ अकाली दल कोर कमेटी के सदस्य यादविंदर सिंह यादू, पूर्व पार्षद राजिंदर सिंह जीत, पूर्व पार्षद सुधीर सोनू, हरजीत सिंह विक्की भाटिया कर रहे थे। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी