जीवन में सदैव अच्छी बातें धारण करें : अश्विनी शर्मा

हर हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 16 फरवरी को श्री राम शरणम् किचलू नगर के प्रमुख भाई साहिब नरेश सोनी की अध्यक्षता में रथयात्रा निकाली जा रही है। जिसमें संत समाज से महंत नारायण पुरी स्वामी सुखपाल गुरु आनंद अत्री ऋषि रामकृष्ण महंत दिनेश पुरी स्वामी चन्द्रेश्वर गिरि महंत कृष्ण बावा संत जगत राम श्री देवव्रत देवी आदि भगवान भोलेनाथ की महाआरती कर रथयात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 09:14 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 06:07 AM (IST)
जीवन में सदैव अच्छी बातें धारण करें : अश्विनी शर्मा
जीवन में सदैव अच्छी बातें धारण करें : अश्विनी शर्मा

संस, लुधियाना

हर हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 16 फरवरी को श्री राम शरणम् किचलू नगर के प्रमुख भाई साहिब नरेश सोनी की अध्यक्षता में रथयात्रा निकाली जा रही है। जिसमें संत समाज से महंत नारायण पुरी, स्वामी सुखपाल, गुरु आनंद अत्री, ऋषि रामकृष्ण, महंत दिनेश पुरी, स्वामी चंद्रेश्वर गिरि, महंत कृष्ण बावा, संत जगत राम, श्री देवव्रत देवी आदि भगवान भोलेनाथ की महाआरती कर रथयात्रा का शुभारंभ करेंगे।

रथयात्रा को लेकर चेयरमैन जीवन गुप्ता व प्रधान अश्वनी बहल की अगुआई में रथयात्रा के निमंत्रण पत्र बांटने का दौर जारी है। इस कड़ी के उपलक्ष्य में कमेटी की ओर से पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, संगठन मंत्री दिनेश कुमार व आरती स्टील के शिव प्रसाद मित्तल को निमंत्रण पत्र दिया गया। इस अवसर पर अश्विनी शर्मा ने कहा कि भगवान भोलेनाथ ने जगत कल्याण के लिए विष को अपने कंठ में धारण कर यही संदेश दिया कि जीवन में बुराइयों को दिल से निकाल कर सदैव अच्छी बातें धारण करें। उन्होंने शहरवासियों को रथयात्रा में भाग लेने की अपील करते हुए कमेटी सदस्यों को यात्रा में हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

आरती स्टील के शिव प्रसाद मित्तल ने कहा कि भगवान भोलेनाथ भाव के भूखे हैं। जो भक्त उनकी सच्चे मन से स्तुति करता है, भगवान भोलेनाथ उन पर अपार कृपा करते हैं। चैयरमेन जीवन गुप्ता व प्रधान अश्वनी बहल ने कहा कि रथयात्रा मे दिल्ली से आया बैंड आकर्षण का केंद्र होगा। इस रथयात्रा मे सौभाग्यशाली शिव भक्तों को सोने-चांदी के सिक्के बांटे जाएंगे।

इस अवसर पर कांतेंदु शर्मा, अश्वनी टंडन, अश्वनी जैन, सुमित धीर, राजू बेरी, दविदर बहल ( गोगा), संजीव बांसल, सतीश सोनी, नीरज वशिष्ट, शिव राम गुप्ता, संजू शर्मा, भोला नाथ कपूर, योगेश बांसल ,राजू ढींगरा, राजेश टीना, रविकांत चावला, दीपक गोसाई, बनवारी हरजाई, सोनू कश्यप, राजेश शर्मा, संदीप गुगलानी, राजकुमार जुनेजा, सुभाष नागपाल, अमन शर्मा, विपन टुटेजा आदि उपस्थित थे।

-----------------

रथयात्रा को लेकर पांचवी संध्या फेरी आज

हर हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 16 फरवरी को निकाली जाने वाली भव्य रथयात्रा के उपलक्ष्य में संध्या फेरी श्री महावीर मंदिर अमरपुरा से सायं पांच बजे भारत भूषण जौहर, दीपक जौहर, सुरिंद्र भारती, सोमनाथ परुथी, अनिल बत्रा, सुरेश चावला, केवल डोगरा, अंकित बत्रा, दर्शन छाबड़ा, विजय खुराना, पार्षद गुरदीप सिंह नीटू के सहयोग से निकाली जाएगी।

chat bot
आपका साथी