बाइक सवार पर किया जानलेवा हमला

हथियारों से लैस एक दर्जन लोगों ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 01:19 AM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 01:19 AM (IST)
बाइक सवार पर किया जानलेवा हमला
बाइक सवार पर किया जानलेवा हमला

जागरण संवाददाता, लुधियाना : हथियारों से लैस एक दर्जन लोगों ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल को इलाज के लिए सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया। थाना हैबोवाल पुलिस ने ममता, निकी पासवान, सुरजीत सिंह, बलविदर, लवी, सूरज पाल, कृष्ण देव, रवि टाइट सभी वासी गांव जस्सियां व उनके चार अज्ञात साथियों पर हत्या प्रयास के आरोप में केस दर्ज करके तलाश शुरू की है। एएसआइ शाम लाल को गांव जस्सियां के अरुण पासवान ने बताया कि 22 अगस्त को मोटरसाइकिल पर किसी काम से जा रहा था। हैबोवाल के ज्ञान विद्यया मंदिर के पास आरोपितों ने रंजिशन हथियारो से हमला कर दिया। गंडासी से दोनों बाजुओं पर वार किए।

देर रात धार्मिक स्थल पर कार्रवाई करने गई टीम पर पथराव जासं, लुधियाना : नगर निगम की टीम ने देर रात चीमा चौक के पास पार्क में बने धार्मिक स्थल पर जेसीबी मशीन चला दी। कार्रवाई की सूचना मिलते ही रात को लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद कुछ लोगों ने इसका विरोध कर टीम पर पथराव किया। इस दौरान निगम के कुछ वाहन टूटे। पुलिस बुलाने के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि इससे पहले निगम अवैध कब्जे को पूरी तरह से तोड़ चुका था। घटना सोमवार देर रात की है। नगर निगम के एटीपी एसएस बिद्रा ने बताया कि जिन लोगों की ओर पथराव किया है उनके खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी है।

झपटमार गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार जागरण संवाददाता, लुधियाना : लोगों को धमका कर लूट व झपटमारी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से स्कूटर, मोटरसाइकिल, दात व चाकू बरामद किया। आरोपितों को अदालत ने रिमांड पर भेज दिया है। आरोपित शेरपुर कलां की लक्ष्मी मार्केट का प्रमोद कुमार व पप्पू गुप्ता है। सोमवार पुलिस की टीम फोकल प्वाइंट के खैबर चौक में मौजूद थी। इसी दौरान जमालपुर की गोल मार्केट की ओर जा रहे दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। निशानदेही पर मोटरसाइकिल व हथियार बरामद किए। पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि अब तक कहां और कितनी वारदातें कर चुके हैं और चोरी का सामान वो किसे बेचते थे। ।

chat bot
आपका साथी