लुधियाना में 90 फीसद काेराेना मरीज ठीक, DC वरिंदर शर्मा ने फेसबुक लाइव होकर लाेगाें का जताया आभार

कोरोना की रफ्तार अब धीमी हो गई है। अहम बात ये है कि सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल 90 फीसद मरीज अब ठीक होकर अपने घरों में चले गए है। राहत की बात ये है कि 16163 मरीज ठीक हो गए। हालांकि 741 मरीजों को बचाया नहीं जा सका।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:57 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:57 AM (IST)
लुधियाना में 90 फीसद काेराेना मरीज ठीक, DC वरिंदर शर्मा ने फेसबुक लाइव होकर लाेगाें का जताया आभार
कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है। नए मामलाें की जानकारी देते डीसी वरिंदर शर्मा। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। कोरोना की रफ्तार अब धीमी हो गई है। अहम बात ये है कि सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल 90 फीसद मरीज अब ठीक होकर अपने घरों में लाैट गए है। फेसबुक लाइव सेशन के दौरान डीसी वरिंदर शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 273854 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 17795 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

राहत की बात ये है कि 16163 मरीज ठीक हो गए हैं। हालांकि 741 मरीजों को बचाया नहीं जा सका। डीसी ने दावा किया कि निजी अस्पतालों में अब पहले के मुकाबले सिर्फ 25 प्रतिशत मरीज ही रह गए है। प्रशासन ने इससे राहत की सांस ली है। 

मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखना जरूरी

डीसी ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि इसका यह मतलब नहीं कि हम एहतियात बरतना छोड़ दें। विश्व व देश के हालात पर नजर डालें तो कई जगहों पर कोरोना ने एक बार रफ्तार धीमी करते हुए दूसरी बार फिर से तेज गति दिखाई है। इसलिए मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथ धोना व भीड़ में जाने से गुरेज करना जारी रखना होगा। इस दौरान कोरोना पर काबू पाने में लोगो के सहयोग के लिए डीसी ने आभार भी जताया और साथ ही किसानों से पराली न जलाने की अपील भी की।

बिना डॉक्टरी सलाह के दवा लेना खतरनाक

डीसी ने कहा कि माहिर डॉक्टरों के ग्र्रुप की रिसर्च में सामने आया है कि बिना डॉक्टरी सलाह के दवाइयां खाना खतरनाक साबित हो रहा है। इससे बचना चाहिए। कोरोना पॉजिटिव आने पर जो घरों में क्वारंटाइन है, उन्हें बिना डॉक्टरी सलाह के कोई दवा नहीं लेनी चाहिए। लोगो के सवालों के जवाब देते हुए डीसी ने बताया कि विवाह-शादी समारोह में सिर्फ 30 व्यक्ति ही शामिल हो सकते है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी