नहीं थम रहा सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला, इस साल 53 फोन बरामद Ludhiana News

10 फरवरी को सीआरपीएफ की मदद से जेल की विभिन्न बैरकों में सर्च की गई। जिस दौरान उक्त आरोपितों के कब्जे से छह मोबाइल फोन बरामद हुए।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 01:01 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 10:25 AM (IST)
नहीं थम रहा सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला, इस साल 53 फोन बरामद  Ludhiana News
नहीं थम रहा सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला, इस साल 53 फोन बरामद Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। सेंट्रल जेल में मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। छह फरवरी को आठ तथा आठ फरवरी को तीन माेबाइल फोन बरामद होने के बाद 10 फरवरी को छह और मोबाइल बरामद हुए। जिससे इस साल में अब तक बरामद हुए मोबाइल फोन की संख्या 53 हो गई। थाना डिवीजन नंबर-7 पुलिस ने छह हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है।

एएसआई हरदियाल सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान सुखविंदर सिंह, जगजीत सिंह उर्फ जग्गी, पवन गुप्ता, राजन गुप्ता, राजिंदर सिंह तथा मीर मोहम्मद के रूप में हुई। पुलिस ने सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट परमिंदर सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस को भेजी शिकायत में उसने बताया कि 10 फरवरी को सीआरपीएफ की मदद से जेल की विभिन्न बैरकों में सर्च की गई। जिस दौरान उक्त आरोपितों के कब्जे से छह मोबाइल फोन बरामद हुए। जिन्हें उन लोगों ने अलग-अलग जगहों पर छिपा कर रखा हुआ था। हरदियाल सिंह ने कहा कि सभी आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि जेल में उन तक मोबाइल फोन कैसे पहुंचे। 

सेंट्रल जेल में अब तक मिले मोबाइल 

5 जनवरी : हवालातियों के कब्जे से 4 मोबाइल बरामद हुए हैं।

7 जनवरी : मुलाकात से लौटे हवालाती के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 2 चार्जर तथा 23 जर्दे की पुड़ियां मिलीं।

22 जनवरी : 6 कैदियों व हवालातियों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन व 100 रुपये की नकदी बरामद।

27 जनवरी : बीकेयू अहाते में चार हवालातियों व कैदियों से मिले 5 मोबाइल तथा एक लावारिस फोन।

28 जनवरी : सेंट्रल अहाते में हुई सर्च के दौरान 1 हवालाती से माेबाइल मिला, लावारिस मिले 4 मोबाइल। 

30 जनवरी : नई बैरकों में हवालातियों से 3 व लावारिस मिले 2 मोबाइल फोन

6 फरवरी - सेंट्रल व वूमेन जेल में 6 हवालातियों से मिले 8 मोबाइल फोन

8 फरवरी - सेंट्रल जेल में तीन हवालातियों से मिले 3 मोबाइल फोन

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी