जगराओं में दूसरे दिन 44 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाया इंजेक्शन

कोविड-19 वैक्सीनेशन मुहिम के दूसरे दिन सोमवार को सिविल अस्पताल जगराओ में स्वास्थ्य कर्मियों को इंजेक्शन लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:15 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:15 PM (IST)
जगराओं में दूसरे दिन 44 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाया इंजेक्शन
जगराओं में दूसरे दिन 44 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाया इंजेक्शन

जागरण संवाददाता, जगराओं : कोविड-19 वैक्सीनेशन मुहिम के दूसरे दिन सोमवार को सिविल अस्पताल जगराओ में स्वास्थ्य कर्मियों को इंजेक्शन लगाए गए। एसएमओ डा. प्रदीप कुमार महिद्रा की अगुआई में अस्पताल के 44 सेहतकर्मियों को इंजेक्शन लगाया गया।

एसएमओ डा. महिद्रा ने बताया कि पहले दिन अस्पताल के अधिकतर सभी बड़े डाक्टरों व फार्मासिस्टों ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई थी और इसके बाद सभी डाक्टर व स्टाफ ड्यूटी पर तैनात रहे। उन्होंने कहा कि लोग वैक्सीन के बारे में किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें। उन्होंने अपने स्टाफ को भी अपील की यदि किसी को कोविड-19 लगवाने के बाद कोई शिकायत यानि सिरदर्द, चक्कर आना या बुखार चढ़ता है तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन हमें कोरोना महामारी से बचाने में सक्षम है।

chat bot
आपका साथी