लुधियाना के 38 स्कूलों को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

जागरण संवाददाता लुधियाना जिला लुधियाना के 38 स्कूलों को स्वछ विद्यालय पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 05:45 PM (IST)
लुधियाना के 38 स्कूलों को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार
लुधियाना के 38 स्कूलों को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

जागरण संवाददाता, लुधियाना: जिला लुधियाना के 38 स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार का मूल्यांकन सैनिटेशन और हाइजीन के आधार पर किया गया है जोकि स्कूलों ने अपनाया था। डिप्टी कमिश्नर सुरिभ मलिक ने इस संबंध में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी जसविदर कौर भी मौजूद रही। डीसी ने पुरस्कार पाने वाले सभी स्कूलों को बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह की पोजीशन बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि यह जिला लुधियाना के लिए गौरव की बात है कि 38 स्कूलों ने इस अवार्ड को जीता है जिसमें छह स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने ओवरआल टाप रैंकिग की सभी वर्गो में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। डीसी ने कहा कि अवार्ड के लिए छह वर्ग थे जिसमें पानी की व्यवस्था, टायलेट्स की साफ-सफाई, व्यवहार बदलाव और कैपेसिटी बिल्डिंग, साबुन से हाथों की सफाई, आपरेशन और मेनटेनेंस, कोविड-19 प्रीपेरीडनेस और रिस्पांस शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हर साल ही स्कूलों में सर्वे के जरिए यह अवार्ड देती है और छह वर्गो में स्कूलों की परफार्मेंस के आधार पर असेसमेंट दी जाती है। डीसी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों के जरिए स्कूल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और बच्चों में सैनीटेशन और हाइजीन के प्रति शुरूआती स्तर पर ही जागरूकता ला सकते हैं। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर एमित कुमार पंचाल ने कहा कि जिला प्रशासन की मुख्य प्राथमिकता स्कूली शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने की है। उन्होंने कहा कि एक मुहिम के तहत 533 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोलर पैनल्स इंस्टाल किए जा चुके हैं और कोई भी स्कूल ऐसा नहीं बचा है जहां लड़कियों के लिए अलग वाशरूम की व्यवस्था न हो। उप जिला शिक्षा अधिकारी चरणजीत सिंह, राणा भूपिदर सिंह, बलविदर कौर, मंजू भारद्वाज, कुलवंत सिंह इस दौरान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी