सुखबीर के शासन में 27 हजार करोड़ का हुआ घोटाला: रामूवलिया

रामूवालिया ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया और ऐसा करने की योजना बना रखी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 10:21 AM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 10:24 AM (IST)
सुखबीर के शासन में 27 हजार करोड़ का हुआ घोटाला: रामूवलिया
सुखबीर के शासन में 27 हजार करोड़ का हुआ घोटाला: रामूवलिया

जागरण संवाददाता, लुधियाना: धर्म की आड़ में राजनीति करना गलत है और समाजवादी पार्टी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। यह बात सर्किट हाउस में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मीटिंग के बाद पत्रकारों से सपा के वरिष्ठ नेता बलवंत सिंह रामूवालिया ने कही। उन्होंने कहा कि शिअद-भाजपा के नेता प्रदेश में धार्मिक उन्माद पैदा कर लोगों में तकरार पैदा करना चाहते हैं। इसे सपा कभी सफल नहीं होने देगी। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश को पढ़कर सुनाते हुए पार्टी वर्करों को निर्देश दिया कि वह शिअद-भाजपा की सभी गलत कार्रवाई का विरोध करें। उन्होंने कहा कि इस तरह लोगों धर्म के आधार पर बांटने की राजनीति करना गलत है और पार्टी इसका विरोध करती है। भाजपा-शिअद की इस रणनीति के खिलाफ सपा लोगों को जागरूक करेगी तथा भाईचारे का संदेश देगी।

रामूवालिया ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया और ऐसा करने की योजना बना रखी है। रामूवालिया ने आरोप लगाया कि सुखबीर के शासन में 27 हजार करोड़ का घोटाला हुआ और इसकी उच्चस्तरीय जाच हो। उन्होंने कहा कि इस मामले निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए तथा दोषी लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के मामले पर रामूवालिया ने कहा कि सुखबीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि प्रदेश में अगली बार ऐसा ना हो। इस अवसर पर चंडीगढ़ के प्रभारी विक्रम यादव, डॉ. पीडी यादव, डॉ. आरके यादव, शमशेर सिंह, बलकार सिंह, मोहन सिंह, बलवीर सिंह, परमजीत सिंह, प्रीतम सिंह, करम सिंह, अमनप्रीत सिंह, सतनाम सिंह आदि भारी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी