कनाडा एमपी सिद्धू ने छात्राओं को किया पुरस्कृत

जासं, जगराओं : श्री हरगोबिंद उजागर हरि ट्रस्ट की संस्था खालसा कॉलेज फॉर वुमेन सिधवां कॉलेज में सोमवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jan 2018 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jan 2018 07:09 PM (IST)
कनाडा एमपी सिद्धू ने छात्राओं को किया पुरस्कृत
कनाडा एमपी सिद्धू ने छात्राओं को किया पुरस्कृत

जासं, जगराओं : श्री हरगोबिंद उजागर हरि ट्रस्ट की संस्था खालसा कॉलेज फॉर वुमेन सिधवां कॉलेज में सोमवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। अध्यक्षता प्रिंसिपल प्रो.डॉ.परमजीत कौर ने की। कॉलेज की पुरानी छात्रा व मौजूदा कनाडा के ब्रेंपटन साउथ प्रोविंसन मेंबर सतिंदरपाल सोनिया सिद्धू मुख्य मेहमान रहीं। प्रिंसिपल डॉ.परमजीत कौर ने कॉलेज की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी। कनाडा एमपी सोनिया सिद्धू ने बताया कि वे इसी कॉलेज से शिक्षा लेकर आगे बढ़ीं और अक्टूबर 2015 को कनाडा में हुए पार्लियामेंट चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी और वह हाउस ऑफ कामन की सदस्य हैं। उन्होंने अपने भाषण में छात्राओं को कहा कि जिंदगी का एक मिनट खराब किए बिना हमेशा अपने लक्ष्य पर केंद्रित हो मेहनत करनी चाहिए। सोनिया सिद्धू ने साहित्यिक, अकादमिक, सभ्याचारक, धार्मिक व खेलों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले 121 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। प्रबंधकीय कमेटी के प्रधान सुरजीत सिंह सिद्धू, सचिव सविंदर सिद्धू, मैनेजर डॉ.हरदीप सिंह सुर, सदस्य डॉ.खेम सिंह गिल, कृपाल सिंह भट्ठल, प्रीतम सिंह, प्रिंसिपल ने मुख्य मेहमान को सम्मानित किया। छात्राओं ने गिद्दा पेश किया।

chat bot
आपका साथी