पंजाब हार्डवेयर पर बिक्रीकर विभाग की कार्रवाई, रिकार्ड जब्त

जागरण संवाददाता, लुधियाना : गिल रोड स्थित पंजाब हार्डवेयर एंड मिल स्टोर पर आबकारी व बिक्रीकर विभाग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 09:28 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jan 2018 09:28 PM (IST)
पंजाब हार्डवेयर पर बिक्रीकर विभाग की कार्रवाई, रिकार्ड जब्त
पंजाब हार्डवेयर पर बिक्रीकर विभाग की कार्रवाई, रिकार्ड जब्त

जागरण संवाददाता, लुधियाना :

गिल रोड स्थित पंजाब हार्डवेयर एंड मिल स्टोर पर आबकारी व बिक्रीकर विभाग ने मंगलवार को देर शाम कार्रवाई करते हुए रिकार्ड कब्जे में ले लिया। बिना बिल सामान बेचे जाने व टैक्स में की जा रही गड़बड़ी की शिकायत के चलते की गई इस कार्रवाई में विभाग के एडिशनल कमिश्नर कुमार सौरवराज, मोबाइल विंग के ज्वाइंट डायरेक्टर एचपीएस गोत्रा सहित इटीओ व इंस्पेक्टर शामिल रहे।

दरअसल विभाग को शिकायत मिली थी कि हार्डवेयर सामान की बिक्री करने वाले पंजाब हार्डवेयर एंड मिल स्टोर से ग्राहकों को बिना बिल के सामान बेचा जा रहा है जबकि कच्चे में बेचे जा रहे इस सामान की कीमत में टैक्स की रकम जुड़ी होती है। वहीं परचेज बिल की सेल दिखाने के लिए गैरकानूनी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जिससे विभाग को मिलने वाला राजस्व नहीं मिल पा रहा। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों को दुकान से बड़ी मात्रा में लूज बिल व कच्चे का हिसाब भी मिला है जिसे कब्जे में ले लिया गया है। एडिशनल कमिश्नर कुमार सौरव राज ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि दस्तावेज कब्जे में लिए गए है। इनकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी