आर्ट ऑफ लिविंग ने लगवाया हैंड-पंप

जासं, जगराओं : आर्ट ऑफ लिविंग की जगराओं ईकाई की ओर से लोगों को सेहत प्रति जागरूक करने के साथ सामाजिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jan 2018 09:06 PM (IST)
आर्ट ऑफ लिविंग ने लगवाया हैंड-पंप
आर्ट ऑफ लिविंग ने लगवाया हैंड-पंप

जासं, जगराओं : आर्ट ऑफ लिविंग की जगराओं ईकाई की ओर से लोगों को सेहत प्रति जागरूक करने के साथ सामाजिक प्रोजेक्टों के क्रम में लंडे फाटकों के नजदीक झुग्गियों में रहते गरीब परिवारों को साफ-सुथरा पानी उपलब्ध करने के उद्देश्य से वहां पर हैंड पंप लगवाया गया ताकि वहां झुग्गियों में रहते लोगों को साफ पानी पीने को मिल सके। आर्ट ऑफ लिविंग जगराओं ईकाई के इंचार्ज डॉ.दिलप्रीत सिंह राजपाल ने बताया कि संस्था की ओर से समय-समय पर सेहत की संभाल के लिए जागरूकता कैंप भी लगाए जाते हैं और संस्था की ओर लोगों की भलाई के लिए भी कई योजनाएं चालू हैं। जिससे जरूरतमंद फायदा उठा रहे हैं, झुग्गियों में रहने वालों के लिए समय-समय पर अच्छी सेहत, वातावरण की शुद्धता आदि कैंप भी लगाए जाते है ताकि यहां रहने वाले अपनी सेहत प्रति जागरूक हों। उन्होंने बताया कि बच्चों को भीख मांगने, नशा से बचने के लिए प्रेरणा दी जाती है। डॉ.दिलप्रीत ने कहा कि समाज सेवा लोगों के सहयोग से यह नेक कार्य करने चाहिए। इस मौके पर रोजी राजपाल, राकेश सिंगला, मनप्रीत सिंह, मुकेश मल्होत्रा, गुरदीप बेदी, बलप्रीत मालवा, नरेश गुप्ता, अंकुश गुप्ता, अंकुश गुप्ता, कमलेश रानी, टोनी कक्कड़, पिंकी, चरणजीत सिंह, विनोद धीर बॉबी, अरूण वर्मा, सतनाम , अनीश, सिमरण, अंजू गोयल ,अरविंदर बेदी सहित उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी