प्रभु सिमरन में मिलती मोक्ष की प्राप्ति : साध्वी

संस, लुधियाना : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा गौड ब्राह्माण सभा द्वारा न्यू विष्णु पुरी में चार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 07:13 PM (IST)
प्रभु सिमरन में मिलती मोक्ष की प्राप्ति : साध्वी
प्रभु सिमरन में मिलती मोक्ष की प्राप्ति : साध्वी

संस, लुधियाना : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा गौड ब्राह्माण सभा द्वारा न्यू विष्णु पुरी में चार दिवसीय श्री हरि कथा के प्रथम दिन साध्वी रजनी भारती ने कहा कि ईश्वर की कृपा से प्राप्त मनुष्य जन्म का लाभ यही है कि हम ज्ञान और भक्ति से अपने जीवन को ऐसा बना लें कि जीवन के अंत समय में भी प्रभु का ही स्मरण बना रहे, प्रभु ही याद रहें, क्योंकि हम अंत समय में जिस चीज का भी ध्यान करेंगे। हम अगले जन्म में उसी योनि को ही प्राप्त होंगे। भगवान श्री कृष्ण ने श्रीमद भागवत गीता में कहा है कि जो प्राणी अंतकाल में मेरा स्मरण करता हुआ अपनी देह का त्याग करता है वह मुझे ही प्राप्त होता है। भाव अगर अंत समय में उस ईश्वर को ही याद किया, तो उसे पाने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा और मानव जीवन का उद्देश्य भी है कि हम ईश्वर के अंश हैं उसे जाने भी।

इस अवसर पर सत्य नारयण कौशिक, शिव कुमार शास्त्री, सोनू डाबर, नरेंद्र देव, प्रवेश, मनजीत, मंगल डाबर, केतन डाबर, मनमोहन डाबर, सुरिद्र दास उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी