विधायक ने कन्या स्कूल का किया औचक निरीक्षण

जासं, खन्ना: सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत पर हरकत में आए वि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 10:36 PM (IST)
विधायक ने कन्या स्कूल का किया औचक निरीक्षण
विधायक ने कन्या स्कूल का किया औचक निरीक्षण

जासं, खन्ना: सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत पर हरकत में आए विधायक गुरकीरत ¨सह कोटली ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ नगर कौंसिल अध्यक्ष विकास मेहता भी थे। निरीक्षण के दौरान स्कूल के मुख्य अध्यापक अनुपस्थित पर मिले। इस दौरान कोटली ने छात्राओं से मिलकर उनकी सम्सयाओं को सुना। छात्राओं ने बताया कि स्कूल में खेलने के लिए कोई शैड नहीं है और न ही किसी प्रकार की व्यवस्था है। इसके बाद कोटली ने 6 वीं से 8वीं तक की छात्राओं को दिए जाने वाले मिड्ड डे मील की रसोई का भी निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि जहां भोजन तैयार किया जा रहा था वहां जगह की हालत बहुत ही खस्ता है। जिस पर गंभीर नोटिस लेते हुए विधायक ने बढि़या रसोई का प्रबंध करवाने के अलावा छात्राओं की समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। शहरी प्रधान ज¨तदर पाठक, पार्षद जसवीर ¨सह कालीराव, गगनदीप ¨सह कालीराव आदि भी मौजूद थे। विदित हो कि इससे पहले छात्राओं के अभिभावकों का एक वफद स्कूल के घटिया प्रबंधों को लेकर विधायक गुरकीरत ¨सह को मिला था। स्कूल के घटिया प्रबंधों के साथ-साथ अध्यापकों की भी बहुत कमी होने के कारण इसके पढ़ाई में हो रहे असर के बारे में अवगत करवाया गया था।

chat bot
आपका साथी